आईपीएल 2018
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत की बादशाहत कायम, कोई भी टीम नहीं है आस-पास
By Shubham - May 1, 2018 1:54 pm
Views 0
Share Post

इस साल की शुरुआत में भारत भले ही साउथ आफ्रिका से टेस्ट सीरीज 2-1 के अंतर से हार गया हो, लेकिन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उसने अपनी बादशाहत कायम रखी है. भारत टेस्ट रैंकिंग में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए काफी आगे निकल गया है. टेस्ट  रैंकिंग की गणना से 2014-15 के परिणामो पर ध्यान ना देकर 2015 से 2017 तक के परिणामो का महज 50 प्रतिशत ही इस्तेमाल करने के बाद भारत ने दूसरे स्थान पर  साउथ अफ्रीका से 13 अंको की बड़ी बढत हासिल कर ली है. इस समय भारत 125 अंको के साथ शीर्ष पर विराजमान है.  

2014 नहीं रहा भारत के लिए शानदार

2014 में भारत को पहले ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-2 से हार झेलनी पड़ी. इससे पहले इंग्लैंड के हाथो भी 1-2 से हार का मूहं देखना पड़ा. इसके बाद भारत ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की जिसके चलते 2016-17 के सीजन में 13 टेस्ट मैचों में उसने जीत दर्ज की.

इस तरह भारत की एक के बाद एक जीत के कारण रैंकिंग बढती गयी और 125 अंको पर आ टिकी. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका अपने पांच अंको के नुकसान के साथ 112 अंको पर टिकी है.

वही अगर बात कंगारुओं यानी की ऑस्ट्रेलिया की करी जाए तो 106 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. रैंकिंग अपडेट होते समय ऑस्ट्रेलिया को चार अंको का फायदा हुआ जिसके कारण उसने अपने पड़ोसी मुल्क न्यूजीलैंड(102)  को पीछे छोड़ दिया है.

अंतिम कट ऑफ डेट को तीसरे स्थान पर रहने के कारण न्यूजीलैंड ने अपने लिए 20 हजार डॉलर पक्के कर लिये. जबकि भारत ने कट ऑफ डेट पर पहले स्थान पर रहने के कारण दस लॉख डॉलर और साउथ अफ्रीका ने दूसरे स्थान पर रहने से पांच लाख डॉलर की राशि जीती.

इस रैंकिंग में पांचवे स्थान पर इंग्लैंड 98 अंको के साथ काबिज है. जबकि सबसे बड़ा फायदा बांग्लादेश को हुआ है. बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज को पीछे छोड़ते हुए आठवाँ स्थान प्राप्त कर लिया है. अब इससे उपर सातवें स्थान पर पाकिस्तान है. वही वेस्ट इंडीज क्रिकेट इतिहास में पहली बार नौवे स्थान पर खिसका है.  

वेस्ट इंडीज पांच अंको के नुकसान के साथ 67 अंक लेकर नौवे जबकि बांग्लादेश के चार अंक बढने के कारण 75 अंक हो गये है. श्रीलंका की टीम एक अंक के नुकसान के साथ छठें जबकि जिम्बाब्वे एक अंक की बढत के साथ अंतिम(10वें)  पायदान पर काबिज है.