ट्रेंडिंग
क्रिकेट मैच में फिक्सिंग और डोपिंग को रोकने के लिए आईसीसी ने की ऐप लांच
By Shubham - Jun 29, 2018 11:42 am
Views 0
Share Post

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल( आईसीसी )  ने आज खेल भावना को बनाए रखने के अपने अभियान के तहत एक ऐप लॉन्च किया है. आईसीसी के इस इंटीग्रिटी ऐप खेल से जुड़े हर शख्स को एंटी करप्शन और एंटी डोपिंग मामलों से जुड़ी सारी जानकारी देगा. जिसे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

इस ऐप के जरिए आईसीसी काउंसिल से सुनिश्चित करना चाहती है कि खिलाड़ियों के पास खेल को साफ रखने और जानकारी के अभाव में अपने करियर को मुश्किल में डालने से बचाने की हर जानकारी हो. ये ऐप उन्हें भ्रष्टाचार या डोपिंग से जुड़ी किसी घटना की रिपोर्ट करने के लिए जरूरी जानकारी और एक सुरक्षित मंच प्रदान करेगा. न्यूजीलैंड में हुए अंडर-19 विश्व कप के दौरान इस एप के सॉफ्ट लॉन्च करने के बाद अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. जिसके बाद आईसीसी ने अब इसे और बेहतर बनाकर लांच किया है.

Dave Richaardson
Dave Richaardson ( pic source-google )

आईसीसी प्रमुख डेविड रिचर्डसन ने इस बारे में कहा, “आईसीसी खेल भावना की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है और ये ऐप हमारे लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा. हमे खिलाड़ियों, प्रशासकों और सपोर्ट स्टाफ को लगातार जानकारी देने की जरूरत है और ये ऐप ऐसा करने में हमारी मदद करेगा.”
और पढ़िए:- बांग्लादेश की बल्लेबाजी के नए सलाहकार बने साउथ अफ्रीका के नील मैकेंज़ी

“द वाल” ने की ऐप की तारीफ 

 rahul dravid
Rahul Dravid ( pic source-google )

पूर्व महान क्रिकेटर और भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने इस ऐप को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. द्रविड़ ने कहा, “ये शानदार बात है कि आईसीसी इस तरह के एंटीग्रिटी ऐप को लेकर आई है. इसमें एंटी करप्शन और एंटी डोपिंग के बारे में काफी सारी जानकारी है. आपको अगर कुछ गलत दिखता है तो आप इस बारे में रिपोर्ट भी कर सकते हैं. मुझे लगता है कि इस तरह की जानकारी आसानी से आपकी उंगलियों पर प्राप्त होना शानदार है. मैं सभी क्रिकेटरों और इस खेल से जुड़े सभी लोगों से ये ऐप डाउनलोड करने, पढ़ने और जानकारी लेने की गुजारिश करूंगा.”