आईपीएल 2018
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर दूसरी बार चुने गए आईसीसी के स्वतंत्र चेयरमैन
By Shubham - May 15, 2018 12:48 pm
Views 0
Share Post

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया है. उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया. मनोहर को 2016 में पहली बार आईसीसी का स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया था. तबसे वो इस पद पर कार्यरत थे और अब उनका कार्यकाल 2 साल के लिए और बढ़ गया है.

चुनाव प्रक्रिया के अनुसार, आईसीसी निदेशकों में से प्रत्येक को अपना एक उम्मीदवार नामित करने की अनुमति होती है. उम्मीद्वार वर्तमान या पूर्व आईसीसी निदेशक होना चाहिए. जिस नामित को दो या इससे अधिक निदेशकों का समर्थन मिलता है वह चुनाव लड़ने के योग्य माना जाता है. लेकिन मनोहर के मामले में वह नामित किए जाने वाले अकेले उम्मीद्वार थे और चुनाव प्रक्रिया को देख रहे ऑडिट कमिटी के चेयरमैन एडवर्ड क्विनलैन ने प्रक्रिया पूर्ण होने और मनोहर के सफल उम्मीदवार होने की घोषणा की.

मनोहर का दूसरे कार्यकाल के लिए चुना जाना पिछले माह कोलकाता में आईसीसी की तिमाही बैठक में ही तय हो गया था क्योंकि उनकी उम्मीद्वारी का किसी ने भी विरोध नहीं किया था.  पिछले दो वर्षों में मनोहर ने खेल में कई महत्वपूर्ण सुधार किए. उन्होंने 2014 के प्रस्ताव को पलट दिया था. संशोधित शासन ढांचा लागू किया जिसमें आईसीसी की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक की नियुक्ति भी शामिल है.

Shashank Manohar
Shashank Manohar

मनोहर ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का फिर से चेयरमैन चुना जाना सम्मान है तथा मैं अपने सहयोगी आईसीसी निदेशकों का उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं। पिछले दो वर्षों में हमने मिलकर आगे कदम बढ़ाए हैं और मैंने 2016 में नियुक्ति के समय जो वादे किये थे उन्हें पूरा किया है.’ मनोहर ने कहा कि आईसीसी की योजना खेल के लिए वैश्विक रणनीति तैयार करने की है.