इन दिनों सभी खेल प्रेमियों की नज़रे आईसीसी के द्वारा जारी किये जाने वाली विश्व कप मैचो की लिस्ट पर लगी हुई थी. जिसके बाद आईसीसी ने आज विश्व कप 2019 के पूरे प्रोग्राम की घोषणा कर दी है. दुनिया के खूबसूरत देशों में शुमार यूनाइटेड किंगडम(UK) इस विश्वकप के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है. 46 दिन तक चलने वाला क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट इंग्लैंड के 11 मशहूर स्टेडियम में खेला जायेगा.
इस पर आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड रिचर्डसन ने कहा,”अगली गर्मी में हम सब क्रिकेट जगत के सबसे बड़े टूर्नामेंट में रोमांचक मैच देख रहे होंगे. क्रिकेट प्रेमियों के लिए इस बार विश्व कप राउंड रोबिन लीग के आधार पर खेला जायेगा.”
इंग्लैंड करेगा विश्व कप की शुरुआत
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई को इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओवल के मैदान में करेगा. जबकि गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शरुआत क्वालीफ़ायर ग्रुप की चैम्पियन टीम अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी.
वही आईसीसी चैम्पियन ट्राफी और पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन रह चुकी पकिस्तान की टीम अपना पहला मैच टी-20 वर्ल्ड चैम्पियन और दो बार विश्व कप जीत चुकी वेस्ट इंडीज के खिलाफ करेगी.
अगर भारत की बात की जाए तो भारत अपना पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. जबकि अपने सबसे चिरप्रतिद्वंदी पकिस्तान के खिलाफ 16 जून को मैनचेस्टर में खेलेगी.
इस विश्व कप के सेमीफ़ाइनल मैच ओल्डट्रेफर्ड एजबेस्टन में 9 और 11 जुलाई को खेला जायेगा. जबकि फाईनल ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में 14 जुलाई को खेला जायेगा.
देखिये पूरा प्रोग्राम:-
The #CWC19 fixtures ARE IN!https://t.co/Evuv4a407L pic.twitter.com/BkAiqqUrXg
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) April 26, 2018