ट्रेंडिंग
इंग्लैण्ड में कलाई वाले स्पिनर मचा देंगे धमाल बोले पुर्व कोच अनिल कुंबले
By Shubham - Jun 22, 2018 8:59 am
Views 0
Share Post

साल 2018 की शुरुआत अर्शो बाद साउथ अफ्रीका को उसकी जमीन पर वन-डे सीरीज हराकर करने वाली टीम इंडिया अब इंग्लैण्ड दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार है. 3 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज़ 11 सितम्बर तक चलेगी. लगभग तीन महीने लम्बे इस दौरे में टीम इंडिया 3 टी20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलेगी. ऐसे में भारत के इस महत्वपूर्ण दौरे पर दिग्गजों ने अपनी राय रखन शुरू कर दी है. जिस कड़ी में अब भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले का नाम भी जुड़ गया है.

अनिल कुंबले का मानना है की इस समय भारत के पास सबसे मजबूत टीम है. जो की इंग्लैण्ड को उसके घर में हराने की कुव्वत रखती है.

Anil-Kumble
Anil-Kumble ( pic source-google )

अनिल ने कहा, ‘भारतीय टीम इस वक्त बेहतर दिख रही है और उसके लिए इस मौके को भुनाने का सबसे सही समय भी है. टीम इंडिया इस समय शानदार ऑल राउंड खेल दिखा रही है. जो कि इंग्लैंड में फायदेमंद होगा.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मौजूदा समय में हमारी गेंदबाजी बहुत ज्यादा मजबूत है जो लगातार 20 विकेट निकाल रही है. बल्लेबाजी की बात करें तो हमारी बैटिंग लाइन-अप में काफी अनुभव है.”

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रह चुके कुंबले ने वर्तमान भारतीय स्पिनरों की तारीफ करते हुए कहा, ‘ टेस्ट मैचों के लिए अगस्त और सितंबर महीनो से भी वो काफी खुश हैं. इंग्लैंड का मौसम अगस्त और सितम्बर के महीने में स्पिनर को मदद करेगा. हमारे पास दुनिया के बेस्ट स्पिनर्स हैं और मौसम के दूसरे हाफ में वहां कलाई स्पिनर्स को अच्छी मदद मिलेगा. जिससे हमारे पास सीरीज़ जीतने का अच्छा मौका है. हमें ड्यूक गेंद से गेंदबाज़ी करने में भी कोई समस्या नहीं है.’

इस तरह टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जिसमे अंबाती रायडू और मोहम्मद शमी को छोड़कर, कल 23 जून को यु.के दौरे के लिए रवाना होंगे. इन्हें इंग्लैण्ड से पहले आयरलैंड के साथ भी दो टी-20 मैचो की सीरीज खेलनी है. जिसका पहला टी-20 मैच 27 जून को खेला जायेगा.