ट्रेंडिंग
स्कॉटलैंड के बाद अपने देश न्यूजीलैंड की टीम को देना चाहते है कोचिंग- ब्रैडबर्न
By Shubham - Jun 16, 2018 11:54 am
Views 0
Share Post

स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच ग्रांट ब्रैडबर्न अब न्‍यूजीलैंड की नेशनल टीम को कोचिंग देने के लिए खासे उत्‍साहित हैं. न्यूजीलैंड के इस पूर्व ऑफ़ स्पिनर ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया की उनका सपना है अपने देश की नेशनल टीम को कोचिंग देना.

गौरतलब है की हाल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद 2019 क्रिकेट विश्वकप के लिए अब एक साल से भी एक का समय बचा है, ऐसे में हेसन के अचानक लिए इस फैसले से सभी हैरान थे.

Bradburn
Bradburn ( pic source-google )

वेबसाइट ‘स्‍टफ डॉट को डॉट एनजेड’ के मुताबिक ब्रैडबर्न ने कहा ‘ निश्चिततौर पर मैं न्‍यूजीलैंड क्रिकेट में कोच पद के लिए अप्‍लाई करना पसंद करूंगा. मेरा हमेशा से सपना रहा है कि पूर्ण सदस्‍य का दर्जा हासिल कर चुकी टीम को कोचिंग दूं. खासतौर पर अपने देश की टीम को.’

52 वर्षीय ब्रैडबर्न न्‍यूजीलैंड की ओर से 7 टेस्‍ट और 11 वनडे खेले हैं. वह अप्रैल, 2014 में स्‍कॉटलैंड के कोच बने थे. उनके मार्गदर्शन में स्‍कॉटलैंड की टीम ने 2018 वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर्स में हिस्‍सा लिया. इस दौरान उसने अफगानिस्‍तान और जिम्‍बाब्‍वे को हराया. मगर विश्व कप के लिए स्कॉटलैंड की टीम क्वालीफाई नहीं कर पायी थी.

और पढ़िए:- कभी नहीं खेलने दिया जाता था अफगानिस्तान को क्रिकेट, फिर भी किया नाम रोशन

bradburn
Bradburn ( pic source-google )

इसके बाद धमाकेदार वापसी करते हुए पिछले सप्‍ताह स्‍कॉटलैंड ने वनडे की नंबर वन रैंक टीम इंग्‍लैंड को एकमात्र वनडे में 6 रन से हराकर अपनी यादगार जीत दर्ज की थी. इस मैच में स्‍कॉटलैंड के बल्‍लेबाजों ने बेहतरीन बल्‍लेबाजी कर 371 रन बनाए थे. जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 365 रन बनाकर आल-आउट हो गयी थी. गौरतलब है कि ब्रैडबर्न पहले भी न्‍यूजीलैंड की घरेलू टीम नॉथर्न नाइटस को कोचिंग दे चुके हैं. ऐसे में अगर वो इस पड़ के लिए अप्लाई करते है तो हो सकता है आगामी विश्वक कप को समीप देखते हुए उन्हें कीवी टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया जाये.