ट्रेंडिंग
जोस बटलर की कभी कदर नहीं की इंग्लैण्ड क्रिकेट टीम ने – इयोन मॉर्गन
By Shubham - Jun 25, 2018 8:26 am
Views 4
Share Post

ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ पांच वन-डे मैचो की सीरीज को इंगलैं ने एकतरफा अंदाज में अपने नाम कर लिया है. जिसमे इंग्लैण्ड की सीरीज जीत का हीरो शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को माना जा रहा है. इंग्लैण्ड की टीम ने 140 सालो के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का किसी पांच वन-डे मैचो की सीरीज में सूपड़ा साफ़ किया है.

jos-buttler
jos buttler ( pic source-google )

चार वन-डे मैच इंग्लैण्ड के जीतने के बाद एक समय ऐसा लग रहा था की शायद ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जीत कर अपनी नाक कटने से बचा लेगा. मगर 206 रनों का पीछा करने उतरी मेज़बान टीम के सभी बल्लेबाज महज 50 रन के स्कोर पर ही पवेलियन जा चुके थे. जिसके बाद बल्लेबाजी करने आये जोस बटलर ने नाबाद 110 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए टीम को अकेले दम पर जीत दिला दी.

इस तरह बटलर ने पांच मैचों की इस सीरीज में कुल 275 रन बनाए हैं. हाल ही में दो साल बाद टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले बटलर ने आईपीएल के 11वें सीजन में भी शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद से लगातार अपने बल्ले से रन बरसाने वाले बल्लेबाज जोस बटलर को टीम में वो सम्मान व पहचान हासिल नहीं हुई. जिसके वो हकदार थे. इस बात को खुद कप्तान इयोन मॉर्गन ने माना की इंग्लैण्ड टीम बटलर को इतना ज्यादा जोशीला खिलाड़ी कभी नहीं समझती थी.

Eoin-Morgan
Eoin-Morgan ( pic source-google )

मैनचेस्टर वनडे में जीत के बाद मॉर्गन ने कहा, “आज का दिन काफी यादगार था. बटलर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. कई बार हम उसे हल्के में लेते हैं. उसने लड़कर टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई है जो कि बेहद रोमांचक है.”

पहली बार ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद मॉर्गन ने कहा, “अगर हम ये सोचते हैं कि हमे अपने आप से कोई सवाल नहीं करने हैं तो ये मूर्खता होगी. ये बात कि हम जीत गए एक बोनस है लेकिन हमे ईमानदारी दिखानी होगी. इस सीरीज में पहली बार ऐसा हुआ है जब हमारा बल्लेबाजी क्रम फेल हुआ है. आज से पहले हमने अच्छे तरह खेला है.”

और पढ़िए:- 1983 विश्व कप में कपिल देव के साथ घटा था अजीबो-गरीब संयोग

मॉर्गन ने आगे कहा, “हमारी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है. जिस तरह हमने वापसी की वो काबिले तारीफ है. आखिर में शानदार माहौल रहा. दर्शक शानदार रहे हैं, इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वो आज हमारे 12वें खिलाड़ी थे.”

इस तरह ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में बुरी तरह से रौंदने के बाद अब अंग्रेजो की टीम भारत से लड़ने को तैयार है. इस समय इंग्लैण्ड की टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है और वन-डे में नंबर एक टीम की ही तरह वो भारत के खिलाफ भी खेल दिखाने को तैयार है.