आईपीएल 2018
कोहली के काउंटी खेलने न जाने पर इस महिला खिलाड़ी का टूटा दिल, इस तरह किया मिस
By Shubham - May 25, 2018 1:57 pm
Views 1
Share Post

पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट जगत में तूफ़ान आया हुआ है. जिसमे पहले क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अचानक से संन्यास का ऐलान किया. जिसके बाद उन्ही की आईपीएल टीम आरसीबी के कप्तान व ख़ास दोस्त विराट कोहली का भी इंग्लैंड जा कर काउंटी खेलने का सपना टूट गया. कोहली के इस तरह चोटिल होने के बाद इंग्लैंड में काउंटी खेलने न जाने पर सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने प्रतिक्रियाये देना शुरू कर दि. जिसमे उनके बल्लेबाजी के अंदाज की शुरुआत से दीवानी इंग्लैंड महिला खिलाड़ी एलेक्‍स हार्टले ने दुःख जताया है.

Alex Heartley
Alex Heartley (pic source-google)

24 साल की हार्टले ने टूटे हुए दिल की इमोजी बनाते हुए अपने टिवटर अकाउंट पर लिखा, ‘आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हुए विराट को गर्दन में चोट लगी. विराट अकेले ही टीम के लिए आखिरी तक संघर्ष करते रहे. जल्‍दी ठीक हो जाओ कोहली.’


आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्‍तानी करने वाले विराट के गर्दन में चोट है जिसकी वजह से वह काउंटी टीम सर्रे की ओर से खेलने के लिए इंग्‍लैंड नहीं जाएंगे.

गौरतलब है कि 17 मई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली को गर्दन पर चोट लगी थी. जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम की जांच द्वारा यह फैसला लिया गया है कि वह जून में इंग्लिश काउंटी क्लब सर्रे के लिए नहीं खेलेंगे. बोर्ड ने कहा कि विशेषज्ञों की ओर से की गई जांच के बाद अब भारतीय टीम के कप्तान कोहली रिहेबिलिटेशन में जाएंगे. उन पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम करीबी तौर पर नजर बनाए रखेगी. कोहली जल्द ही अपना प्रशिक्षण शुरू कर लेंगे और 15 जून को बेंगलुरू के एनसीए में उनका फिटनेस टेस्ट होगा.