ट्रेंडिंग
टेस्ट सीरीज में अगर नही हुई स्विंग तो जीत सकता है भारत:- ग्रीम स्वान
By Shubham - Jul 20, 2018 10:54 am
Views 0
Share Post

इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान काम मानना है कि अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज में गेंद स्विंग नहीं लेती है तो भारतीय टीम मजबूती से वापसी करेगी. भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज एक अगस्त से बर्मिंघम में खेली जायेगी. स्वान ने कहा कि टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम मजबूती के साथ वापसी कर सकती है.

Graeme-Swann
Graeme Swann ( pic source-google )

उन्होंने कहा ,‘‘ गेंद यदि स्विंग नहीं लेती है तो इंग्लैंड को बाद में रिवर्स स्विंग पर निर्भर रहना होगा. जिम्मी एंडरसन पुरानी गेंद से वह कमाल नहीं कर सकते क्योंकि जब तक गेंद रिवर्स स्विंग लेने लगेगी, कोहली के 60-70 रन बन जायेंगे .’’

उन्होंने कहा ,‘‘ गेंद के स्विंग लेने पर इंग्लैंड आसानी से सीरीज जीत जायेगा. इंग्लैंड के पास टेस्ट सीरीज में अच्छा स्पिन आक्रमण नहीं है लिहाजा भारत का पलड़ा उसमें भी भारी रहेगा.’’

स्वान ने कहा कि आर अश्विन या रविंद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को पहले टेस्टमें उतारना चाहिये. यादव ने सीमित ओवरों के पांच मैचों में 14 विकेट लिये.

और पढ़िए:- क्रिकेट की शहंशाह टीम वेस्टइंडीज को जब आयरलैंड ने सिर्फ 25 रनों पर किया था ढेर

उन्होंने कहा ,‘‘ यदि मैं भारतीय होता तो चाहता कि वे टेस्ट खेलें. इंग्लैंड के बल्लेबाज उसकी गुगली भांप नहीं पा रहे हैं. भारत अगर उसका चतुराई से इस्तेमाल करे तो वह कहर बरपा सकता है. इसमें सावधानी बरतने की जरूरत है और उस पर अधिक दबाव नहीं डालना चाहिये .’’