ट्रेंडिंग
इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने बिना रुके बना डाला टेस्ट मैच में विश्व रिकॉर्ड
By Shubham - Jun 1, 2018 3:34 pm
Views 0
Share Post

इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही रिकॉर्ड बना डाला. कुक ने बिना रुके थके हुए लगातार 154 टेस्ट मैच खेलने का नया विश्व रिकॉर्ड बना डाला. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बोर्डर जिन्होंने 1979 से 1994 तक अपने देश की तरफ से लगातार 153 टेस्ट मैच खेले थे.

कुक ने भारत के खिलाफ नागपुर में एक से पांच मार्च 2006 के बीच खेले गये मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और उस मैच में शतक जड़ा था लेकिन बीमार होने के बाद वह सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे.

कुक ने इसके बाद वापसी करते हुए इंग्लैंड की तरफ से प्रत्येक टेस्ट मैच खेला. उनके नाम पर हेडिंग्ले टेस्ट शुरू होने से पहले तक 155 मैचों में 12099 रन दर्ज थे जिसमें 32 शतक भी शामिल हैं. बोर्डर ने जब अपना 153वां टेस्ट मैच खेला था तब वह 38 साल के थे जबकि कुक अभी महज 33 साल के हैं.

लगातार टेस्ट मैच खेलने के रिकॉर्ड के मामले में अगर बात की जाए तो कुक और बॉर्डर के बाद ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ (107), भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (106) और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (101) का नंबर आता है.

मैकुलम अपने करियर में डेब्यू के बाद संन्यास लेने तक कभी किसी टेस्ट मैच से बाहर नहीं रहे. इसी तरह से एडम गिलक्रिस्ट ने भी अपने डेब्यू के बाद लगातार 96 टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कहा.