ट्रेंडिंग
संन्यास लेने के बाद एक बार फिर से मैदान में वापसी करेगा आयरिश बल्लेबाज
By Shubham - Jun 21, 2018 10:04 am
Views 2
Share Post

हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अपने देश का पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद आयरिश बल्लेबाज एड जोएस नेक्रिकेट से संन्यास ले लिया था. जिसके बाद अब उन्होंने एक बार फिर से मैदान में वापसी का मूड बना लिया है.

दरअसल काउंटी टीम ससेक्‍स ने अपने पूर्व कप्‍तान के लिए एक टी-20 विदाई मैच आयोजित करने का फैसला किया है जिसमें जोएस शिरकत करेंगे. यह एक्जीबिशन मैच आयरलैंड बनाम ससेक्‍स के बीच रविवार को खेला जाएगा.

ed joyce
ed joyce ( pic source-google )

12 सदस्‍यीय आयरलैंड टीम की कप्‍तानी गैरी विल्‍सन करेंगे. ससेक्‍स ने अरुंडेल कैसल में अपने पूर्व कप्‍तान को सम्‍मानित करने के लिए इस मैच का आयोजन किया है. जोएस ने पिछले महीने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास लेने की घोषणा की थी.

39 वर्षीय जोएस ने आयरलैंड के लिए 100 से भी अधिक मैच खेले हैं. 2012 में माइकल यार्डी के बाद से जोएस ने साढ़े तीन सीजन ससेक्‍स टीम की कप्‍तानी की है. इस स्‍टाइलिश बल्‍लेबाज ने आखिर बार पिछले महीने पाकिस्‍तान के खिलाफ आयरलैड के डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में हिस्‍सा लिया था.

और पढ़िए:- इंग्लैण्ड की धमाकेदार बल्लेबाजी देखकर, भयभीत हुए सौरव गाँगुली

विल्‍सन और उनकी टीम के लिए यह यह मैच भारत के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए तैयारी करने का सुनहरा मौका होगा. आयरलैंड की टीम भारत के खिलाफ 27 और 29 जून को दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी.

अंग्रेजो की टीम से खेलेंगे जोएस 

एड जोएस को आयरलैंड का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है. उन्होंने हालांकि वनडे मैचों में पदार्पण इंग्लैंड की ओर से किया था लेकिन उन्होंने अपने अधिकतर मैच आयरलैंड की क्रिकेट टीम की ओर से खेले. आयरलैंड की तरफ से 61 वनडे में उन्होंने 41.36 की औसत से रन बनाए जिसमें 5 शतक भी शामिल हैं. एड जोएस ने हालांकि कुल 78 वनडे मैच खेले जिसमें उन्‍होंने 2, 622 रन बनाए.