ट्रेंडिंग
अब बॉल टेम्परिंग मामले में श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल पर लटकी तलवार, होगी पूरी जाँच
By Shubham - Jun 18, 2018 8:00 am
Views 2
Share Post

साउथ अफ्रीका में ऑस्ट्रेलिया द्वारा की गयी बॉल टेम्परिंग के बाद अब एक और मामला सामने आया है. इस बार भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका पर इस भद्दे काम का आरोप लगा है. ऐसा माना जा रहा है की श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने मीठे पदार्थ का इस्तेमाल करके जीभ की स्लाइवा ग्रन्थि के द्वारा गेंद से छेड़छाड़ की है. हालांकि इस तरह का मामला सामने आते ही चांदीमल ने किसी भी तरह की छेड़छाड़ से साफ़ मना कर दिया है.

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने मीठे पदार्थ का इस्तेमाल करके गेंद से छेड़खानी के आरोपों को खारिज किया है. जिसके जवाब में आईसीसी ने कहा कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद सुनवाई का सामना करना पड़ेगा.

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘दिनेश चांदीमल ने कहा है कि वह आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.2.9 के उल्लंघन के दोषी नहीं है. मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ मौजूदा टेस्ट के बाद मामले की सुनवाई करेंगे.’’

मैच अधिकारियों ने शु्क्रवार के खेल के आखिरी सत्र का रिप्ले देखने के बाद चांदीमल को आरोपी ठहराया था. रिप्ले में दिखाया गया कि चांदीमल ने अपनी जेब से मिठाई निकाली और मुंह में डाली. उन्होंने गेंद पर कुछ कृत्रिम पदार्थ भी लगाया.

सैंट लूसिया में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अंपायर अलीम दार और इयान गाउल्ड ने मेहमान टीम से गेंद को बदलने की मांग की क्योंकि अंपायर गेंद की स्थिति से संतुष्ट नहीं थे.

दो घंट तक मैदान पर नहीं उतरी श्रीलंकाई टीम

sri lanka
sri lanka team in st.lucia ( pic source-google )

उनका कहना था कि मैच के दूसरे दिन गेंद की स्थिति में बदलाव किया गया था. गेंद बदलने की मांग से नाराज होकर श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मैदान पर आने से इंकार कर दिया. जिसके बाद मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ से दो घंटे की बातचीत के बाद तीसरे दिन का खेल शुरू किया जा सका.

और पढ़िए:- इंग्लैण्ड में दर्शकों ने पेपर दिखा चिढाया ऑस्ट्रेलिया टीम को, इंग्लिश खिलाड़ी ने ठहराया सही

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भुगत रहे है जुर्माना 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम द्वारा गेंद से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आने के बाद आईसीसी काफी गंभीर हो गई. गौरतलब है कि उस मैच में गेंद से छेड़छाड़ करते कैमरे पर पकड़े गए कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2.9 के तहत आरोपी साबित हुए थे. जिसके बाद आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया था. जबकी उनके अपने बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनपर 9 महीने का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बों लगा रखा है.