आईपीएल 2018
IPL 2018: अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली के सामने होगी केकेआर की चुनौती, जानिए दोनों टीमों की संभावित 11
By Cricshots Team - Apr 27, 2018 8:21 am
Views 1
Share Post
DDvsKKR
DDvsKKR

आईपीएल 11 के 26वें मैच में शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स नए कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगी। मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड फिरोज शाह कोटला मैदान में रात 8 बजे से खेला जाना है। गौरतलब है कि लगातार हार के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली की कप्तानी छोड़ दी। उनकी जगह अय्यर को कमान सौंपी गई है और उनके नेतृत्व में टीम एक नई शुरुआत करने की सोच में होगी लेकिन कप्तान अय्यर भी ये जामते होगे की प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी टीम की टीम के लिए वापसी करना इतना आसान भी नहीं होगा।

दिल्ली डेयरडेविल्स को दिखाना होगा दम

दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का प्रदर्शन अबतक आईपीएल के किसी भी सीजन में बहुत खास नहीं रहा है। और तो और कोई भी कप्तान इस टीम की किस्मत बदल पाया है। ऐसे में अय्यर के कंधो पर आज बड़ी जिम्मेदारी होगी। अय्यर ने बल्ले से पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। बाकी दिल्ली के पास गौतम गंभीर जैसा अनुभवी बल्लेबाज है। भले वो टीम के कप्तान नहीं है लेकिन टीम को संभालने और मेंटॉर की भूमिका उन्हें निभानी है।

युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ से भी अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। ग्लैन मैक्सवेल को अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा। हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मौरिस और डेनियल क्रिस्टियन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में टीम ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। मोहम्मद शमी और ट्रेंट बोल्ट पर टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी होगी। पिछले मैच में दिल्ली अमित मिश्रा और राहुल तेवतिया के रूप में दो लेग स्पिनर लेकर उतरी थी।

संभावित 11

गौतम गंभीर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर(कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट,  क्रिस मौरिस, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ

कोलकाता नाइटराइडर्स है तैयार

कोलकाता की टीम अच्छी फॉर्म है। उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों सही चल रही हैं। क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कप्तान दिनेश कार्तिक उसकी बल्लेबाजी की मजबूत पक्ष है। यह तीनों लगातार रन कर रहे हैं, लेकिन इन तीनों के अलावा दिल्ली के लिए सबसे बड़ा खतरा आंद्रे रसैल और सुनील नरेन हैं। इन दोनों का बल्ला अगर चल गया तो दिल्ली के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते है।  गेंदबाजी में नरेन, पीयूष चावला और कुलदीप यादव की तिगड़ी दिल्ली के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।

संभावित 11

दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसैल, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा,  मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, टॉम कुर्रन