
आईपीएल 11 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए सीजन के 32वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से हरा दिया। बारिश से प्रभावित इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार राजस्थान को जीत के लिए 12 ओवर में 151 रनों की जरूरत थी और इस बेदह रोमांचक मुकाबले में आखिर में बाजी मारी दिल्ली डेयरडेविल्स ने। दिल्ली की इस जीत में सबसे अहम योगदान रहा बल्लेबाजी विभाग में युवा पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का रहा जबकि गेंदबाजी में अनुभवी ट्रेंट बोल्ट ने भी दो अहम विकेट झटककर जीत में अहम योगदान रहा।
डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 12 ओवर में 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की तरफ से ओपनर जोस बटलर ने अकेले अपने ही दमपर डेयरडेविल्स के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। बटलर ने 18 गेंदों में इस टूर्नामेंट के तीसरी तेज फिफ्टी लगा दी। राजस्थान के स्कोर की गति इतनी थी की उन्होंने 5 ओवर के पावरप्ले में 66 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद 6 ओवर तक टीम का स्कोर बिना विकेट के नुक्सान पर 79 था। बटलर तेज पारी खेल ही रहे थे कि सातवें ओवर की चाैथी गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 26 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चाैके आैर 7 छक्के शामिल रहे। बटलर को अमित मिश्रा ने अपना शिकार बनाया और इस ओवर में महज 8 रन गए। इसके बाद नौवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने संजू सैमसन को 3 रन के स्कोर पर आउट किया और बेन स्टोक्स भी 1 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए और तब राजस्थान की मुश्किलें बढ़ गई।
इससे पहले युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (69) और कप्तान श्रेयस अय्यर (50) की तूफानी पारियों तथा उनके बीच मात्र 43 गेंदों पर 92 रन की जबरदस्त साझेदारी से दिल्ली डेयरडेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 11 के वर्षा बाधित मुकाबले में बुधवार को निर्धारित 17.1 ओवर में छह विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। लेकिन फिर बारिश आने के कारण खेल रोक दिया गया और बारिश थमने के बाद राजस्थान को 12 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया।