आईपीएल 2018
IPL 2018: अहम मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए दिया 175 रनों का लक्ष्य
By Cricshots Team - May 20, 2018 12:35 pm
Views 0
Share Post
rishabh pant
rishabh pant

आईपीएल 11 के आकिरी सुपर संडे के पहले मुकाबले में आज दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से हो रहा है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य रखा है। दिल्ली ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(64) के धमाकेदार अर्धशतकीय पारी और विजय शंकर(43) की उम्दा बल्लेबाजी के दमपर निर्धारित 20 ओवर में 174 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह,मयंक मर्कंडे और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 लिकेट हासिल किए।

इससे पहले टॉस जीतकर दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी की शुरुआत की।  दोनों के पहले ओवर के लिए 20 रनों की साझेदारी हुई जब युवा पृथ्वी शॉ को 12 रन की निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने रन आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान श्रेयस अय्यर। श्रेयस और मैक्सवेल के बीच साझेदारी होती इससे पहले मैक्सवेल को बुमराह ने अपनी शिकार बनाया। मैक्सनेल ने 18 गेंदों में 4 चौको की मदद से 22 रन की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर आज बड़ी खेलने में नाकाम रहे। लगातर झटकों के बावजूद एक बार फिर ऋषभ पंत टीम को बागडोर संभातले नजर आए। उन्होंने 44 गेंदों में 64 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल है। वहीं विजय शंकर ने भी 43 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 174 तक पहुंचाने में पंत का साथ दिया।