आईपीएल 2018
IPL 2018: दिल्ली के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में राजस्थान को जीत के लिए 12 ओवर में 151 रन की जरूरत
By Cricshots Team - May 2, 2018 6:07 pm
Views 2
Share Post
Rajasthan Royals vs Delhi Daredevils
Rajasthan Royals vs Delhi Daredevils

आईपीएल 11 में बुधवार को बारिश से प्रभावित मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविलस ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए रनों का लक्ष्य दिया। बता दें कि बारिश के कारण मैच लगभग 1.5 घंटे देरी से शुरु हुआ और 20 ओवर के खेल को घटाकर 18 ओवर का कर दिया गया। दिल्ली ने सलामी युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ(47) ने जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर(50) ने और विकेटकीपर ऋषभ पंत(69) ने रन की उम्दा पारी के बदौलत 17.1 ओवर में 196 रन बना लिए थे। इसके बाद फिर से बारिश शुरु हुई और राजस्थान रॉयल्स को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार मुकाबला जीतने के लिए 12 ओवर में 151 रन की जरूरत होगी।

दिल्ली की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच की चौथी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो खाता खोले बगैर कुलकर्णी की गेंद पर विकेट कीपर को कैच थमा बैठे। इसके बाद पृथ्वी शॉ ने कप्तान ने अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी निभाई। इस दौरान पृथवी शॉ के बल्ले से जमकर रन बरसे।  पृथ्वी शॉ जब अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे तब श्रेयस गोपाल ने उन्हें अपना शिकार बनाया। शॉ ने 25 गेंदों में 47 की धमाकेदार पारी खेली जिसमें चौके और इतने ही छक्के शामिल थे।

बता दें की दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर बारिश के चलते खेल देर से शुरू हुआ। दोनों टीमें 18-18 ओवर खेलेंगी। पावरप्ले 5 का होगा। दो गेंदबाज अधिकतम 3 ओवर गेंदबाजी कर पाएंगे। वहीं तीन गेंदबाज अधिकतम चार ओवर गेंदबाजी कर पाएंगे।  शॉ के जाने के बाद ऋषभ पंत भी पहले से कप्तान का साथ देने का मन बनाकर आए थे। उनके और अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की धमाकेदार और तेजतर्रार साझेदारी हुई। 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान श्रेयस को 50 रन की स्कोर पर जयदेव उनादकट ने आउट किया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत भी आउट हो गई। पंत ने 69 रन की अपनी धुंआदार पारी में 29 गेंदों का सामना किया जिसमें 7 चौकेऔर 5 छक्‍के शामिल है। पंत का कैच स्‍टोक्‍स ने उनादकट की गेंद पर लपका।