ट्रेंडिंग
बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद ग्लोबल टी-20 लीग में इस टीम से खेलंगे स्मिथ और वार्नर
By Shubham - Jun 4, 2018 8:40 am
Views 2
Share Post

साउथ अफ्रीका में हुई बॉल टेम्परिंग के कारण बैन झेल रहे डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग से क्रिकेट में अपने वापसी करेंगे. सीरीज के तीसरे केपटाउन टेस्ट मैच में वॉर्नर और स्मिथ के साथ कैमरन बैनक्राफ्ट पर भी बैन लगाया था.

Smith and Warner
Smith and Warner ( pic source-google )

स्टीव स्मिथ ग्लोबल टी-20 लीग में मार्की प्लेयर है और इस टूर्नामेंट में वह में टोरोन्टो नेशनल की ओर से मैदान पर उतरेंगे. वहीं वॉर्नर विनीपेग हॉक्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. ग्लोबल टी -20 लीग 28 जून सेशुरू होगी. इस टी-20 लीग में हिस्सा लेने के लिए स्मिथ ने सिडनी में प्रैक्टिस करना भी शुरु कर दी है.

ऐसे में वॉर्नर और स्मिथ के साथ के साथ बैन झेल रहे कैमरन बैनक्राफ्ट भी डार्विन स्ट्राइक लीग से क्रिकेट में वापसी करेंगे. बैनक्राफ्ट इस पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे जबकि वार्नर इस टूर्नामेंट में वनडे मुकाबला 21 और 22 जुलाई को खेल पाएंगे.

नॉर्दन टेरटरी लीग में लीग में वनडे और टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के माध्यम से लोकल खिलाड़ियों को इंटरस्टेट और इंटरनेशनल स्तर पर उनके टैलेंट को निखारने का काम करती है. बॉल टेम्परिंग मामले में वॉर्नर और स्मिथ को जहां 12-12 महीने के लिए बैन किया है वहीं बैनक्राफ्ट को 9 महीने बैन की सजा मिली है.

david warner and steve smith
david warner and steve smith ( pic source-google )

और पढ़िए:- भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज यजुवेंद्र चहल है इस अभिनेत्री के बेहद दीवाने

बैन के दौरान ग्लोबल टी-20 लीग में वॉर्नर और स्मिथ काफी मायनों में अहम मानी जा रही है. क्योंकि अगले साल 2019 में होने वाले विश्वकप के चलते ये खिलाड़ी खुद को ज्यादा दिन क्रिकेट से दूर नहीं रख सकते है. जिसके चलते ये कनाड़ा लीग में खेलते में दिखायी देंगे. हालांकि आपको बता दे की बॉल टेम्परिंग विवाद के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन खिलाड़ियों पर इंटरनेशनल और घरेलू टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेलने पर बैन लगा रखा है.