ट्रेंडिंग
बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद पहली बार स्वदेशी जमीन पर खेलते दिखें डेविड वार्नर
By Shubham - Jul 21, 2018 10:03 am
Views 0
Share Post

बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान  डेविड वार्नर पहली अपने देश की जमीन पर क्रिकेट खेलने उतरे. वार्नर ने नॉर्दन टेरीटरी स्टाइक लीग में 32 गेंदो पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान वार्नर ने मीडिया से खुलकर बात की और टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद जताई.

क्रिकेट से प्यार ना होता तो संन्यास ले लेता

David Warner
David Warner ( Pic course-google )

वार्नर ने कहा, “मैं यहां क्रिकेट खेलने आया हूं और मुझे इससे प्यार है. अगर मुझे क्रिकेट से प्यार नहीं होता तो मैं यहां नहीं होता. मैं जिस भी टीम के लिए खेलूंगा उसके लिए लगातार रन बनाकर अपनी फॉर्म पर काम करता रहूंगा. अगर मुझे खेल ये प्यार नहीं होता तो मैं संन्यास ले लेता.”

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में चाहते है जल्द वापसी 

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में वापसी पर वार्नर ने कहा, “हां, 100 प्रतिशत, अगर मुझे चुना जाता है. मैं अपने आप को जितना हो सके आगे रखने की कोशिश करूंगा. अगले आठ महीनों तक मैं जिस भी टीम के लिए खेलूंगा, उसके लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की दिशा में ये लीग पहला छोटा कदम है. अगले आठ महीने तक मैं जो हो चुका है उस पर ध्यान ना देकर और आगे बढ़कर खुद को एक बेहतर इंसान, बेहतर क्रिकेटर और बेहतर लीडर बनाने पर काम करूंगा.

और पढ़िए:- अब IPL की तर्ज पर इंगलैंड में खेला जायेगा 100बॉल टूर्नामेंट, एक ओवर में होगी 5 बॉल

बेन्क्रोफ्ट के साथ दिखे वार्नर

वार्नर के साथ बैन झेल रहे सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी एनटी स्ट्राइक लीग का हिस्सा हैं. बैनक्रॉफ्ट से मुलाकात पर वार्नर ने कहा, “आज सुबह वो मेरे लिए नाश्ता लेकर आया था. उसके बाद रात को मैं उसके लिए डिनर लेकर गया और हम अच्छे दोस्त हैं.” बता दें कि वार्नर हाल ही में स्टीवन स्मिथ के साथ कनाडा टी20 लीग में खेलकर लौटे हैं.