ट्रेंडिंग
बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण डेविड वार्नर ने खोया अपना बच्चा, पत्नी कैंडिस ने किया खुलासा
By Shubham - May 24, 2018 11:46 am
Views 1
Share Post

साउथ अफ्रीका में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को काफी शर्मसार होना पड़ा था. जिसमे उनके उपकप्तान डेविड वार्नर को सरगना बताया गया. ऐसा कहा गया था की डेविड ने ही गेंद से छेड़छाड़ करने की योजना बनाई थी. जिसके बाद एक साल का बैन झेल रहे वार्नर के लिए एक और बुरी खबर आई है. वार्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर ने खुलासा किया की बॉल टेम्परिंग विवाद में तनाव की वजह से उन्होंने अपना बच्चा खो दिया है.

सीरीज के दौरान प्रेग्नेंट थी वार्नर की पत्नी 

david warner with family
David Warner with family (pic source-google)

जी हाँ कैंडिस ने पहले ही बताया था की साउथ अफ्रीका में जिस बुरी तरह से उनके साथ व्यवहार हुआ था वो काफी अच्छा नहीं था. जिसको लेकर वो और वार्नर काफी परेशान थे. ऐसे में वार्नर ने बदला लेने के लिए बॉल टेम्परिंग की योजना बनाई थी. इन सबका कारण कैंडिस ने खुद को बताया था. कैंडिस ने ये साड़ी बाते मार्च में एक प्रेस वार्ता के दौरान सार्वजनिक तौर पर कही थी. जिसके बाद अब कैंडिस ने ये खुलासा किया की वो उस टाइम प्रेग्नेंट भी थी. जिसमे उस प्रेस वार्ता के दौरान वो काफी ज्यादा तनाव में चली गयी और ठीक एक सप्ताह बाद उन्होंने अपना बच्चा खो दिया. उन्होंने इसके लिए तनाव और घर के लिए लंबी(23 घंटे ) की  उड़ान को दोषी ठहराया.

33 साल की कैंडिस ने ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं की एक विकली मैग्जिन से कहा ,‘‘ मैने डेव को बाथरूम में बुलाकर कहा कि मेरा खून बह रहा है. हमें पता चल गया कि हमारा बच्चा नहीं रहा. हम एक दूसरे को पकड़कर खूब रोये.’’

उन्होंने कहा ,‘‘इससे हमारा दिल टूट गया था. बॉल टेम्परिंग विवाद विवाद के बाद हम अपमान झेल रहे थे और इस घटना ने दिल तोड़ दिया. उस पल हमने तय किया कि अब हमारे जीवन पर इस तरह किसी बात का असर नहीं होगा.’’

बॉल टेंपरिंग के बाद से है काफी परेशान वार्नर परिवार 

david warner with family
David Warner with family  (pic source-google)

वार्नर के दो बच्चे आइवी माए और इंडी राए हैं. दोनों तीसरे बच्चे की तैयारी में थे लेकिन प्रेग्नेंसी का पता लगने के कुछ दिन बाद ही उन्होंने इस तरह अपने बच्चे को खो दिया. कैंडिस वार्नर ने कहा बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद से हमें काफी कुछ सहना पड़ा है. ये समय हमारे लिए ठीक नहीं चल रहा है.