ट्रेंडिंग
सचिन के जैसा लम्बा क्रिकेट कैरियर चाहते है डेल स्टेन
By Shubham - Jun 12, 2018 2:29 pm
Views 0
Share Post

साउथ अफ्रीका के इस समय सबसे अनुभवी गेंदबाज डेल स्टेन ने मास्टर ब्लास्टर की राह पर चलने की ठान ली है. उन्होंने कहा है की जब तक उनका नाम देश की टीम में आता रहेगा वो क्रिकेट खेलते रहेंगे. 35 साल के हो चुके इस गेंदबाज की फिटनेस का कोई जवाब नहीं. इस उम्र में भी स्टेन 140 से 150 किमी/घंटा की रफ़्तार से गंदबाजी करते है. इसके साथ ही इन्हें गेंद को स्विंग कराने में भी महारथ हासिल है. जिसके चलते इनसे आधुनिक क्रिकेट के युग में कई बल्लेबाज घबराते है.

बता दे की साल की शुरुआत में स्टेन भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान चोटिल हो गये थे. जिसके कारण उन्होंने छः महीने बाद हाल ही में टीम में वापसी की है. अब वो साउथ अफ्रीका के श्रीलंका दौरे में टीम के साथ जायेंगे.

40 साल तक भी खेल सकते है स्टेन 

Dale Steyn
Dale Steyn ( pic source-google )

इस दौरान स्टेन ने वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कहा, “यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी क्रिकेट खेल रहे हो. मेरी उम्र अभी 35 साल की है और मैं हो सकता है 38-39 साल तक और खेलूं. अहम यह है कि आप अपने देश के लिए कितनी क्रिकेट खेल सकते हो.”

सचिन की तरह जज्बा है स्टेन का 

स्टेन की ये कुछ बाते भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की याद दिलाती है. वो भी अक्सर यही कहते थे की जितना हो सकेगा अपने देश के लिए क्रिकेट खेलूँगा. जब तक शरीर साथ दे रहा है.खुद को फिट महसूस क्र रहा हूँ. तब तक देश के लिए क्रिकेट खेलता रहूँगा. जिसकी वजह से मास्टर ब्लास्टर सचिन ने 24 साल क्रिकेट खेला.

और पढ़िए:-  नवदीप सैनी के टीम इंडिया में चयन के बाद गंभीर ने दिग्गजों को लिया आड़े हाथ

आगामी विश्वकप पर है स्टेन की नजर 

Dale Steyn
Dale Steyn ( pic source-google )

अब कुछ ऐसा ही स्टेन का मानना है. स्टेन ने आगे कहा, “अगले साल विश्व कप है, मुझे उम्मीद है कि मैं उसमें खेलूंगा और निजी तौर पर कुछ हासिल कर सकूंगा. मेरा नाम जब तक टीम में हैं मैं तब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलता रहूंगा.”

वही उनके चोट से वापसी करने के सवाल पर इस गेंदबाज ने कहा, “शरीर अच्छा है. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. चोट से वापस आकर मैं सिर्फ खेलना चाहता था.” स्टेन के इस तरह फिट होने के बाद उन्हें आगामी श्रीलंका दौरे के दौरान दो टेस्ट मैचो की सीरीज में टीम में दोबारा चुन लिया गया है.