आईपीएल 2018
IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होगी दिल्ली डेयरडेविल्स की चुनौती, जानिए दोनों टीमों की संभावित 11
By Cricshots Team - Apr 30, 2018 6:27 am
Views 1
Share Post
Chennai Super Kings Huddle
Chennai Super Kings Huddle

आईपीएल में सोमवार को एक अहम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा। दो साल बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक शानदार खेल दिखाया है। सात में से पांच जीतकर चेन्नई ने 10 अंक हासिल करके वह अंकतालिका में टॉप पर है। वहीं दिल्ली ठीक इसके उल्टे सात मैचों में पांच मैचों में हारकर सबसे आखिरी स्थान पर है।चेन्नई को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था वहीं दिल्ली ने अपने नए और युवा कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी अपनी दूसरी जीत हासिल की थी। ऐसे में उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई के लिए अच्छी बात है कि कप्तान धोनी इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।फिलहाल चेन्नई का बल्लेबाजी क्रम लीग में सबसे मजबूत क्रम साबित हुआ है। वहीं दिल्ली शुरू से ही संघर्ष करते नजर आ रही थी। हालांकि नए कप्तान के आने से टीम को नई उम्मीद बढ़ीं हैं। साथ ही चेन्नई का भरोसा बनकर उभरे अनुभवी अम्बाती रायुडू, शेन वाटसन और ड्वेन ब्रावो भी दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण को रौंद सकते हैं। सैम बिलिंग्स और रवींद्र जडेजा की मौजूदगी से टीम को मजबूती देती है। दीपक चाहर कई हफ्तों के लिए बाहर हुए है तो सुपरकिंग्स अपने गेंदबाजी पक्ष को लेकर चिंता में होगी। मुंबई के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ आसानी से रन बटोरे। उन्हें मजबूत वापसी की जरूरत है।

संभावित 11

शेन वॉटसन/डेविड विलि,अंबाती रायडू,सुरेश रैना,सैम बिलिंग्स,एमएस धोनी(कप्तान और विकेटकीपर),रविंद्र जडेजा,ड्वेन ब्रावो,
कर्ण शर्मा,हरभजन सिंह,मार्क वुड,शार्दुल ठाकुर

दिल्ली डेयरडेविल्स

दिल्ली को अपने कप्तान श्रेयस अय्यर से वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी जैसा उन्होंने केकेआर के खिलाफ 93 रन बनाकर किया था। अय्यर के अलावा अन्य बल्लेबाज ओपनर पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और कोलिन मुनरो को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलियाई मैक्सवेल अच्छी शुरुआत तो करने में सफल रहे हैं लेकिन उसे बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा क्या डेयरडेविल्स पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को फिर अंतिम एकादश से बाहर रखेगी जोकि आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं और केकेआर के खिलाफ भी नहीं उतरे थे।

संभावित 11

पृथ्वी शॉ,कॉलिन मुनरो,श्रेयस अय्यर(कप्तान),ऋषभ पंत(विकेटकीपर),ग्लेन मैक्सवेल,विजय शंकर,राहुल तिवातिया,
लिआम प्लंकेट,अमित मिश्रा,ट्रेंट बोल्ट,अवेश खान