आईपीएल 2018
IPL 2018: रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीती चेन्नई, 4 रन से हार गई हैदराबाद
By Cricshots Team - Apr 22, 2018 2:10 pm
Views 0
Share Post
Chennai Super Kings win
Chennai Super Kings win

आईपीएल 11 के 20वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने विजयी रथ का आगे बढ़ाते हुए इस सीजन की चौथी जीत हासिल कर ली है। सनराइजर्स हैदराबाद को उन्हीं के होम ग्राउंड में चेन्नई ने 4 रनों से मात दी। 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर तक 178 रन ही बना पाई।  हैदराबाद की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने 84 रन और युसूफ पठान की 45 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की। उनके जाने के बाद राशिद खान ने भी टीम को जीत दिलाने के लिए कुछ शानदार शॉट्स खेले लेकिन आखिरी गेंद पर छक्के की दरकार को वो पूरा नहीं कर पाए। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है।

सनराइजर्स की शुरुआत रही खराब 

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। उनका पहला विकेट पहले ही ओवर में गिर गया। रिकी भुई शून्य पर आउट हो गए, जबकि मनीष पांडे (0) और दीपक हुड्डा (1) भी कुछ नहीं कर पाए। आलम कुल यूं रहा कि 22 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे। पावरप्ले में हैदराबाद ने 3 विकेट के नुसकान पर 40 रन बनाए।

विलियमसन को मिला शाकिब का साथ

इसके बाद क्रीज पर थे कप्तान केन विलियमसन और शाकिब अल हसन। दोनों ने मिलकर टीम को दिलाने के लिए रनों की गति को बढ़ाने की कोशिश की और कुछ हद तक सफल भी हुए। लेकिन जब तक ये जोड़ी सेट होती कर्ण शर्मा ने शाकिब अल हसन को अपना शिकार बनाया। विलियमसन और शाकिब के बीच चौथे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी निभाई। शाकिब अल हसन ने 19 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 की पारी खेली।

पठान-विलियमसन की कोशिश हुई बेकार

शाकिब के बाद कप्तान का साथ देने आए टीम के विस्फोटक बल्लेबाज युसूफ पठान। पठान ने कप्तान के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की। कप्तान जब 84 रन पर खेल रहे थे तब ड्वेन ब्रावो ने उन्हें अपना शिकार बनाया। कप्तान का शानदार कैच रवींद्र जडेडा ने लपका। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 79 की साझेदारी निभाई। लेकिन युसूफ पठान जब तक क्रीज पर थे हैदराबाद की जीत की उम्मीद लगी थी लेकिन एक गलत शॉट खेलने के चक्कर में पठान आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर पठान का कैच लपका सुरेश रैना ने। पठान ने 27 गेंदों में 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 45 रन का पारी खेली।