आईपीएल 2018
IPL 2018: गुरु ‘धोनी’ की टीम से हार गई बैंगलोर की ‘विराट’ टीम, चेन्नई 5 विकेट से विजयी
By Cricshots Team - Apr 25, 2018 6:34 pm
Views 1
Share Post
MS Dhoni captain of the Chennai Superkings and Ambati Rayudu of the Chennai Superkings
MS Dhoni captain of the Chennai Superkings and Ambati Rayudu of the Chennai Superkings

आईपीएल 11 में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराते हुए अपने विजयी क्रम को बरकरार रखा। आरसीबी द्वारा दिए गए 206 रनों के विशाल लक्ष्य को चेन्नई ने अंबाती रायुडू(82) और कप्तान माही के नाबाद 70 रन की पारी के दमपर 2 गेंद शेष रहते ही जीत लिया। मिडल ऑर्डके बल्लेबाजों के धराशाई होने के बात अंबाती रायुडू और धोनी ने टीम को जीत तक पहुंचाया। आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके जबकि उमेश यादव और पवन नेगी को 1-1 सफलता हासिल हुई।

चेन्नई ने खोए शुरुआती विकेट

206 के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए शेन वॉटसन और अंबाती रायुडू ने चेन्नई की तरफ से पारी की शुरुआत की। हालांकि चेन्नई को पहला झटका पहली ओवर की छठी गेंद पर लगा जब पवन नेगी ने वॉटसन को 7 रन के नीजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद क्रीज पर फटाफट क्रिकेट के बादशाह सुरेश रैना। रैना और रायुडू के बीत दूसरे ओवर के लिए 42 रनों की साझेदारी हुई। रैना बड़ी पारी खेलते इससे पहले उमेश यादव ने उन्हें 9 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इस विकेट के साथ ही उमेश यादव ने आईपीएल में अपना विकेटों का शतक पूरा किया।

चेन्नई के मिडल ऑर्डर ने किया निराश

रैना के आउट होने के बाद चेन्नई को तीसरा झटका दिया युजवेंद्र चहल ने। चहल ने सैम बिलिंग्‍स (9) को विकेटकीपकर डिकॉक से स्‍टंप कराकर आरसीबी को कामयाबी दिलाई। बिलिंग्‍स के बाद जडेजा को प्रमोट किया गया लेकिन नौवें ओवर में चहल ने रवींद्र जडेजा (3) को बोल्‍ड कर आरसीबी को चौथी सफलता दिलाई। चार विकेट गिरने के बाद चेन्‍नई मुश्किल में नजर आई। 10 ओवर के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍कोर चार विकेट खोकर 83 रन था।

अंबाती-धोनी ने दिल्ली चेन्नई को जीत

एक तरफ जहां चेन्नई लगातार अंतराल पर विकेट गवां रहा था वहीं दूसरी छोर पर टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज अंबाती रायुडू लगातार टीम को जीत दिलाने के लिए अग्रसर थे। 4 विकेट गवांने के बाद कप्तान चेन्नई को महेंद्र सिंह धोनी और अंबाति रायडु की जोड़ी का सहारा मिला। दोनों के बीच 101 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। इस बीच रायुडी और धोनी ने तेज पारी खेलते हुए आरसीबी के गेंदबाजों की खूब धुमाई की। अंबाती को 82 रन के स्कोर पर उनेश यादव ने रन आउट करके पवेलियन भेजा। अंबाती ने 53 गेंदों में 3 चौके और 8 छक्कों की मदद से 82 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके बाद धोनी ने अपने अपने पूराने अंदाज में टीम को जीत दिलाई। धोनी अंत तक नाबाद रहे औऱ 34 गेंदों में 1 चौके और 7 छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली।