
घरेलू टूर्नामेंट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करने वाले मयंक अग्रवाल के लिए आईपीएल का 11वां सीजन अच्छा नहीं रहा। घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की ओर से खेलने वाले मयंक इस सीजन आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के हिस्सा थे। आईपीएल में इस सीजन कुछ पारी की हटा दें तो उन्होंने अपने बल्ले से निराश ही किया, हालांकि घरेलू टूर्नामेंट में मयंक ने रनों का अम्बार लगाते हुए सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है।
मयंक अग्रवाल के पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड आशिता सूद के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करके चर्चा में बने रहते हैं। पिछले साल दिसंबर में मयंक ने लंदन के थेम्स रिवर के किनारे हवाई झूले पर अपनी गर्लफ्रेंड आशिता को प्रपोज किया था और अब खबरें की मानें तो दोनों शादी करने जा रहे हैं।
बता दें कि 31 मई को एक ट्वीट के जरिए मयंक ने अपनी शादी की जानकारी दी थी। इसके बाद फिर 2 जून को एक और ट्वीट कर मयंक ने शादी की तैयारियों के बारे में बताया। इस ट्वीट में मयंक ने लिखा- शादी की तैयारियां अब शुरू हो चुकी है।
Celebrations have begun! 😃 pic.twitter.com/e5kw55MsiF
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) June 2, 2018
बता दें कि घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद भी मयंक अग्रवाल को निदाहास ट्रॉफी में नहीं चुना गया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स ने नाराजगी जताई थी। आईपीएल में मयंक दिल्ली, आरसीबी औप पंजाब की ओर से खेल चुके हैं।