ट्रेंडिंग
ऑस्ट्रेलिया के इस महान खिलाडी ने “लालची” बताया अपने क्रिकेट बोर्ड को, ये है वजह
By Shubham - Apr 21, 2018 2:41 pm
Views 1
Share Post

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. वार्न ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में मैचों की संख्या को बढ़ाने को लेकर बोर्ड को खरी खोटी सुनाई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अगले सीजन के लिए मैचों की संख्या को 35 से बढ़ाकर 43 क्र दी है. इसके साथ ही चार नयें मैदानों की भी घोषणा कर दी है.

बोर्ड के इस फैसले पर दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज ने ट्वीट की जरियें नाराजगी जताई है. वार्न ने बोर्ड को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट किया की, “ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बोर्ड और खिलाड़ियों की बीच बराबरी की साझेदारी होनी चाहिए तभी हर किसी के बीच सहमति बन पाएगी. हो सकता है कि हमेशा सहमति नहीं बन पाए लेकिन अगर दोनों पक्ष क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की भलाई चाहेंगे तो फैंस भी खुश होंगे.”

वार्न ने लिखा, “मुझे उम्मीद है कि लालच में आकर ऐसे निर्णय नहीं लिए जाएंगे. बीबीएल के आगामी संस्करण में मैचों की संख्या बढ़ाना बेकार है. पैसों के लिए अधिक मैच करना सही नहीं है इससे एक बेहतरीन लीग कमजोर हो जाएगी.”

वार्न ने इस तरह से सीए बोर्ड को सुझाव दिया है की बिग बैश लीग की जैसी शान पूरे क्रिकेट जगत में बनी है वैसी ही बनी रहनी चाहिए. लीग में मैचों की संख्या बढा कर उसे कमज़ोर करने की कोशिश न की जाये. इससे दर्शकों के मनोंरजन पर भी अस पड़ेगा. मैच जितने कम होंगे उतना ही दर्शकों को मज़ा आएगा.

वहीं दूसरी ओर आपको बता दे की क्रिकइंफो के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में चैनल सेवन और फॉक्स स्पोर्ट्स ने 1.2 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में अगले छह सालों के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रसारण अधिकार प्राप्त किए हैं.