ट्रेंडिंग
2019 क्रिकेट विश्व कप में ये तीन गेंदबाजों की जोड़ी पिलाएगी बल्लेबाजों को पानी
By Shubham - Jul 17, 2018 11:22 am
Views 5
Share Post

#2. पेट कमिंस और मिचेल स्टार्क 

Pat Cummins and Mitchell Starc
Pat Cummins and Mitchell Starc ( pic source-google )

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के भले ही वर्तमान हालत ठीक नहीं चल रहे हो. मगर ऑस्ट्रेलिया के इन दोनों तूफानी गेंदबाजों के आगे बल्लेबाजो का टिकना बहुत ही मुश्किल है. अगर ये दोनों गेंदबाज अलग-अलग  छोर से गेंदबाजी करते है तो विश्व कप 2019 में बल्लेबाजों का इनकी स्विंग और स्पीड से पार पाना काफी कठिन काम होगा.

स्टार्क और कमिंस दोनों के पास सटीक लाइन एंड लेंथ और (145-150 km/hr ) की गति है. जो किसी भी बल्लेबाज के लिए खेलना सबसे घातक होगा. स्टार्क अपनी गति और स्विंग के साथ ही यॉर्कर्स करने की क्षमता रखते हैं. 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम, स्टार्क ने अभी तक खेले अपने 72 वनडे मैचों में 141 विकेट लिए हैं. वही दूसरी तरफ कमिंस के नाम 39 वन-डे मैचो में 64 विकेट दर्ज है.

Prev Page 2 of 3 Next