ट्रेंडिंग
कोच रवि शास्त्री ने लिया बड़ा फैसला, अब टीम इंडिया में जगह बनाना हुआ और मुश्किल !
By Shubham - Jun 13, 2018 12:20 pm
Views 0
Share Post

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान जबसे विराट कोहली बने है, तबसे टीम में फिटनेस को लेकर आये यो-यो टेस्ट के चलते अक्सर कई खिलाड़ी नाराज हो जाते है क्योंकि अब टीम में जगह बनाने के लिए शानदार प्रदर्शन के साथ फिटनेस का यो-यो टेस्ट भी पास करना पड़ता है. ताकि टीम में हर एक खिलाड़ी चुस्त-दुरुस्त हो. ऐसे में कोहली के गुरु यानी की टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने एक और कठिन फैसला लिया है. शास्त्री चाहते है की यो-यो टेस्ट को पास करने वाले स्कोर को और बढ़ा दिया जाए. जिससे भारत की टीम को और अधिक फिट खिलाड़ी मिल सके.

यो-यो का बढ़ेगा नंबर 

coach ravi shastri wit payers
coach ravi shastri wit payers ( pic source-google )

सूत्रों की माने तो टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री यो-यो टेस्ट में निर्धारित स्कोर को और उपर करना चाहते हैं. इस समय टेस्ट में पास होने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को 16.1 का स्कोर हासिल करना होता है. जिसके बाद शास्त्री इसे बढ़ा कर न्यूनतम 16.3 करना चाहते हैं ताकि टीम में और ज्यादा फिट खिलाड़ी शामिल हों.

आगामी 2019 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच शास्त्री चाहते है की विश्वकप टीम में सिर्फ फिट खिलाड़ी ही शामिल हो. जिसके चलते यो-यो टेस्ट को पास करना अनिवार्य है. अब खबर आ रही है को शास्त्री इसके न्यूनतम अंक 16.1 को और बढाना चाहते है. इसके पीछे शास्त्री का मकसद साफ़ है की टीम में सिर्फ अव्वल दर्जे के फिट खिलाड़ी ही शामिल हो. इस टेस्ट को टीम इंडिया में जगह बनाने के साथ-साथ इंडिया ए की टीम में भी लागू कर दिया गया है.

और पढ़िए:- विराट कोहली ने पॉली उमरीगर अवार्ड लेते ही अपनी पत्नी अनुष्का के लिए कही बड़ी बात

यो-यो के चलते टूटा इस खिलाड़ी का सपना 

संजू सैमसन को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली इंडिया ए टीम में जगह दी गई थी लेकिन यो-यो टेस्ट में फेल होने पर उनको बाहर कर दिया गया. जिसके बाद संजू की जगह फिटनेस टेस्ट में पास होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को इंग्लैंड दौरे पर जाने का मौका मिल गया.