आईपीएल 2018
IPL 2018: सुरेश रैना के अर्धशतकीय पारी के दमपर चेन्नई ने मुंबई को दिया 170 का लक्ष्य
By Cricshots Team - Apr 28, 2018 4:16 pm
Views 2
Share Post
Mumbai Indian Vs Chennai Super Kings
Mumbai Indian Vs Chennai Super Kings

आईपीएल 11 में शनिवार को खेले जा रहे एकमात्र मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडू(46) के शानदार रन और सुरेश रैना के नाबाद 75 रन के बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओर में 169 रन बनाए। मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में मिशेल मैक्लेनघन औक क्रुणाल पांड्या ने 2-2 विकेट झटके जबकि हार्दिक पांड्या को 1 सफलता हासिल हुई।

पावरप्ले में रायुडू की पावरफुल बल्लेबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शेन वॉटसन और अंबाती रायुडू ने पारी की शुरुआत की। चेन्नई अपना हाथ खोल पाती इससे पहले क्रुणाल पांड्या ने अपना पहला विकेट शेन वॉटसन के रूप में लिया है। इसके बाद रैना ने अंबाती रायुडू के साथ मिलकर जमकर रन बरसाए। पावरप्ले के शुरुआती ओवर में मुंबई चेन्नई के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में सफल रहे लेकिन पावर-प्ले के हार्दिक पटेल के आखिरी ओवर में अंबाती रायुडु ने संतुलन ने जमकर उनकी धुनाई की और नतीजतन शुरुआती 6 ओवरों में बने 1 विकेट पर 51 रन। इसमें से 32 रन रायुडू के थे वो भी सिर्फ 22 गेंदों पर।

11 ओवर तक जारी रहा रैना-रायुडू का हिट शो

6 ओवर में 51 बनने के बाद रैना ने भी रायुडू के साथ मिलकर खूब अच्छे अच्छे शॉट्स खेले। चेन्नई का स्कोर 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान के 91 रन था। 12 ओवर की दूसरी गेंद पर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ते रायुडू को अपना दूसरा शिकार बनाया क्रुणाल पांड्या ने। रायुडू आज अपने अर्धशतक से 4 रन से पीछे रह गए। अंबाती ने 35 गेंदों में दो चौके और 4 छक्को की मदद से 46 रन की पारी खेली।

रैना-धोनी ने पारी को बढ़ाया आगे

दूसरे विकेट के बाद सुरेश रैना का साथ देने आए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हुई जिसमें ज्यादातर रन सुरेश रैना के बल्ले से आई। चेन्नई एक्सप्रैस की स्पीड एक ही ओवर में दो विकेट गिरने से धीमी पड़ती दिख रही है जब पहला विकेट धोनी के रूप में गिरा इसके तुरुंत बाद ड्वेन ब्रावो भी चलते बने। धोनी 26 और ड्वेन ब्रावो बिना खाता खोले ही 18वें ओवर में आउट हो गए। सुरेश रैना अंत तक बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 47गेंदों में 6 चौके औप 4 छक्कों के दमपर नबाद 75 रन की पारी खेली।