ट्रेंडिंग
140 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को मिली इंग्लैण्ड के हाथो इतनी बुरी हार
By Shubham - Jun 25, 2018 6:41 am
Views 1
Share Post

आईपीएल-11 के दौरान इंग्लैण्ड के बल्लेबाज जोस बटलर को चढ़ा जोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते हुए लगातार पांच अर्धशतक मार कर सुर्खियों में आ गये थे. उसके बाद से बटलर के बल्ले से रन आग की तरह निकल रहे है. इसी कड़ी में अब बटलर ने अपनी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को रुला डाला. सीरीज के खेले गये अंतिम मैच में बटलर ने नाबाद 110 रनों की पारी खेली. जिसके चलते इंग्लैण्ड ने ऑस्ट्रेलिया का पहली बार किसी सीरीज में सूपड़ा साफ किया है.

दोनों देशों के बीच क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. ऑस्ट्रेलिया को 205 पर आल आउट करने के बाद इंग्लैंड ने 48.3 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन बनाकर मैच जीता.

और पढ़िए:- भारतीय कप्तान विराट कोहली के इंग्लैण्ड जाने पर अनुष्का शर्मा ने दी भावुक विदाई

पहले भी किया है कई बार क्लीन स्वीप 

eng vs aus
eng vs aus ( pic source-google )

वैसे तो इंग्लैण्ड ने कई बार ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप किया है. मगर ऐसा पहली बार हुआ है की जब पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैण्ड ने ऑस्ट्रेलिया को इतनी बुरी तरह से हराया.

इंग्‍लैंड ने 2012 नेटवेस्‍ट सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया को 4-0 से धोया था. इस सीरीज का तीसरा वनडे बारिश की वजह से रदद हो गया था. इससे पहले 1997 में इंग्लैंड ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था।

साल 1980 में दो वनडे मैचों की सीरीज मेजबान ने 2-0 से अपने नाम की थी. 1974/75 में एक मात्र वनडे में भी इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी. इस तरह कभी विश्व चैम्पियन रही ऑस्ट्रेलिया की यह 18 मैचों में 16 वीं हार है.