ट्रेंडिंग
बांग्लादेश ने एशिया कप में भारत को हरा बनाया विश्व रिकॉर्ड
By Shubham - Jun 6, 2018 10:57 am
Views 0
Share Post

मलेशिया के कुआलालम्पुर में खेले जा रहे एशिया कप में आज बांग्लादेश की महिलाओं ने भारतीय महिलाओं को हरा कर इतिहास रच दिया है. एशिया कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय महिला टीम अपना कोई मैच हारी हो. पिछली छः बार की एशिया कप चैम्पियन टीम को बांग्लादेश एक आगे घुटने टेकने पड़े. इसी के साथ ही दूसरी तरफ थाईलैंड ने मलेशिया को हराकर कप में पहली जीत दर्ज की जबकि पकिस्तान ने श्रीलंका को 23 रन से हराया.

बांग्लादेश की शानदार बल्लेबाजी

Bangladesh women
Bangladesh women

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी रकने का फैसला किया. जिसके चलते भारत की ओपनिंग कुछ अच्छी नही रही और शुरूआती ओवर में ही स्मृति मंधाना पगबाधा आउट हो गयी. ज्सिके बाद मिताली राज ने जरूर तीन चौके लगाकर अपने बदले हुए तेवर दिखाए मगर दुर्भाग्यवश उन्हें नाहिदा अख्तर ने महज 15 रन पर ही रन-आउट कर दिया. जिसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार 37 गेंदों में 47 रन की पारी खेलते हुए. टीम को एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया. इस तरह भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 141 रनों का चुनौती पूर्ण लक्ष्य बांग्लादेश की महिलाओं के सामने रखा.

जवाब में उतरी बांग्लादेश की महिलाओं ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. उनकी टीम से टॉप आर्डर में शमीना सुल्ताना ने अपने सुलतान वाले अंदाज में 23 गेंदों में 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल जीत की नींव रखी. इसके बाद एक समय बांग्लादेश के तीन विकेट जल्दी गिर गये थे. जिसके चलते लग रहा थी की मैच में भारत ने वापसी कर ली है. मगर फर्गाना हक़ और रूमाना अहमद के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 93 रनों की पार्टनरशिप ने भारत से मैच छीन लिया.

इस तरह बांग्लादेश की महिलाओं ने जबसे क्रिकेट खेलना शुरू किया है तबसे पहली बार भारतीय महिलाओं को हारने में कामयाब हो पायी है. वही एशिया कप में रिकॉर्ड 33 मैच खेल सभी मैच जीतने वाली भारतीय महिलाओं को पहली बार हार का सामना करना पड़ा.