ट्रेंडिंग
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले वाल्श को बनाया कोच
By Shubham - May 27, 2018 2:23 pm
Views 1
Share Post

बांग्लादेश ने अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ भारत में होने वाली टी-20 सीरीज के लिए अपने कोच का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वेस्ट इंडीज के दिग्गज खिलाड़ी  कर्टनी वाल्श को अपना अंतरिम कोच बरकरार रखा है.

पिछले साल अक्तूबर माह में चंद्रिका हाथुरूसिंघा के हटने के बाद से बांग्लादेश की टीम बिना मुख्य कोच के खेल रही थी. ऐसे में वाल्श को मार्च में श्रीलंका में टी- 20 त्रिकोणीय सीरीज से पहले अंतरिम कोच बनाया गया था जिसके बाद टीम इसके फाइनल्स में पहुंची थी और भारत से हार गई थी.

हालांकि अफगानिस्तान तीन से सात जून तक भारत के देहरादून में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिये बांग्लादेश की मेजबानी करेगा. यह सीरीज अफगानिस्तान के लिए अभ्यास मैच का भी काम करेगी जो 14 जून से बेंगलुरू में भारत के खिलाफ पहला ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलेगी.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और कोच गैरी कर्स्टन को जुलाई में शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे से पहले कोच ढूंढने के लिए सलाहकार नियुक्त किया था. बोर्ड ने आज वाल्श को अफगानिस्तान सीरीज के लिए अंतरिम कोच नियुक्त किया. जिसके बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे है की अब किर्स्टन इस टीम का हीसा नहीं रहेंगे. क्योंकि उन्होंने पहले ही साफ़ क्र दिया था की जब तक बांग्लादेश को उनका कोच नहीं मिल जाता बस तब तक ही मैं उनकी टीम के साथ जुडा रहूँगा.

विश्व कप के चलते वाल्श को बनाया कोच 

55 साल के वाल्‍स बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के साथ बतौर बॉलिंग कोच 2016 से काम कर रहे हैं. बांग्‍लादेश ने वेस्‍टइंडीज के इस पूर्व कप्‍तान के मार्गदर्शन में त्रिकोणीय सीरीज में दो मैच जीते थे और दोनों श्रीलंका के खिलाफ थे. हालांकि फाइनल में बांग्‍लादेश को भारत से हार का सामना करना पड़ा था. मगर ऐसे में बांग्लादेश ने आगामी 2019 विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए किसी और की बजाये तेमे को अच्छे से जाने वाले वाल्श को ही मुख्य कोच बना दिया है.