ट्रेंडिंग
इंग्लैण्ड की जमीन पर औंधे मूहं गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कोच का दर्द आया बाहर
By Shubham - Jun 20, 2018 3:13 pm
Views 0
Share Post

इंग्लैण्ड की जमीन पर बुरी तरह से औंधे मूहं गिरने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खेमे में खलबली मची हुई है. जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टीम पेन को कल के मैच में इंग्लैण्ड ने काफी पेन( दर्द ) दिया,  वही उनके नए कोच बने जस्टिन लैंगर का मानना है की अभी और पेन ( दर्द ) आना बाकी है.

जी हाँ कल के तीसरे वन-डे मैच में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 481/6 रन ठोक डाले. जिसमे सलामी बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो और जेसन रॉय ने पहले विकेट के लिए 159 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी बनाकर ऑस्‍ट्रेलिया को हैरत में डाल दिया. बाकी बची कसर तीन नंबर पर खेलने आए एलेक्‍स हेल्‍स ने 147 रन की पारी खेल पूरी कर दी.

बेयरस्‍टो ने 92 गेंदों पर 139 रन बनाए तो हेल्‍स ने इतनी ही गेंदों पर 147 रन ठोक दिए. कप्‍तान इयोन मॉर्गन ने भी 30 गेंदों पर 67 रन की अहम पारी खेली. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान ऑस्‍ट्रेलिया की टीम 239 रन पर ही ढेर हो गई. हार के बाद पहला बयान कप्‍तान टिम पेन की तरफ से आया था जिसमें उन्‍होंने इसे अपने क्रिकेट करियर का सबसे खराब दिन करार दिया. जिसके बाद कोच ने भी बयान दिया है.

कोच का दर्द आया बाहर

justin langer
justin langer ( pic source-google )

नए कोच जस्टिन लैंगर ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा, ” ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट के लिए ये सबसे बुरा वक्‍त नहीं है बल्कि अभी इससे भी कठिन दौर आना बाकी है.”

कोच ने हार के बाद अपना दर्द बयां करते हुए कहा, “हमारे सामने इससे बुरा दिन नहीं हो सकता. विरोधी टीम ने हमारे सामने 481 रन बनाकर विश्‍व रिकॉर्ड बना दिया है. गेंदबाजी में भी अपने स्‍कोर से आधे रन पर ही वो हमें ऑलआउट करने में कामयाब रहे.”

आपको बता दे की तीसरा वन-डे मैच ऑस्ट्रेलिया 242 रनों के भारी अंतर से हारा है. ये हार ऑस्ट्रेलिया के इतिहास की सबसे बड़ी हार है. जिसके कारण पूरे क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया टीम के लचर प्रदर्शन को लेकर खलबली मची हुई है.