ट्रेंडिंग
पाकिस्तान को बुरी तरह से हराने के बाद भारत पहुंचा एशिया कप के फ़ाइनल में
By Shubham - Jun 9, 2018 9:32 am
Views 0
Share Post

भारतीय महिला खिलाड़ियों ने अपनी बादशाहत एशिया में कायम रखने की फिर से ठान ली है. जिसके चलते पाकिस्तान को हराकर अब एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम में जगह बना ली है. भारत की ओर से मैच में एकता की खतरनाक गेंदबाजी और उसके बाद कप्तान हरमन प्रीत की संयम से भरी बल्लेबाजी के चलते पाकिस्तान को बुरी तरह 7 विकेट से रौंद दिया है.

मलेशिया के कुआलालम्पुर में खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. लेकिन एकता बिष्ट और भारतीय गेंदबाज़ी के आगे उनकी एक नहीं चली. पूरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में महज़ 72 रन ही बना सकी. एकता बिष्ट ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा पूनम यादव, शिखा पांडे, दीप्ती शर्मा और अनुजा पाटिल को एक-एक सफलता मिली.

भारत के लिए ये लक्ष्य बेहद ही आसान रहा. हालांकि इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरूआत में दो झटके लगे. पहले ओवर में अनम अमी ने मिताली राज को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर किया इसके बाद  दीप्ती शर्मा भी मिताली की तरह शुन्य पर आउट हो गयी. जिसके चलते पाकिस्तान ने कही न कही एक जीत की किरण जरूर जगाई थी.

मगर बाद में भारत की दो सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों ने मैदान पर अपनी समझदारी दिखायी. ओपनर स्मृति मंधाना के साथ मिलकर कप्तान हरमनप्रीत ने 65 रनों की साझेदारी की और मैच को हँसते खेलते जीत लिया. स्मृति ने 40 गेंदों पर 4 चौकों के साथ 38 रन बनाए. जबकि कप्तान हरमनप्रीत 3 चौकों के साथ 34 रन बनाकर नाबाद रही. भारतीय महिलाओं ने 16.1 ओवर में आसानी से इस लक्ष्य को 7 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया.

इस मुकाबले को जीतने के साथ ही भारत 8 अंकों के साथ फाइनल में प्रवेश कर गया है. जबकि पड़ोसी पाकिस्तान छह अंको के साथ दूसरे पायदान पर है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम की नजरें सातवें एशिया कप खिताब पर हैं जिससे अब वो महज़ एक कदम दूर हैं. वहीं पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश और मेजबान मलेशिया के बीच होने वाले मैच के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.