ट्रेंडिंग
जब अनुष्का ने विराट कोहली के इस चैलेंज को बताया बकवास, देखें विडियो
By Shubham - Jun 7, 2018 9:16 am
Views 1
Share Post

भारतीय कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकाल ही लेते है. जैसे की पिछली बार बीच आईपीएल में कोहली, अनुष्का को उनके जन्मदिन पर ऐवेंजेर्स मूवी दिखाने ले गये थे. कुछ इसी तरह दोनों लोग जिन में एक साथ वर्क आउट करते पाये गये है.

दरअसल कोहली ने एक विडियो ट्वीट किया है जिसमे अनुष्का उनसे बेहतर कार्डियो करती नजर आ रही है. कुछ ऐसा ही कोहली उस विडियो में बता रहे है. जिसके जवाब में अनुष्का इसे बकवास बताती हैं. विराट ने वीडियो के साथ लिखा है कि दोनों की साथ-साथ ट्रेनिंग काफी बेहतर है.

और पढ़िए:- कमाई के मामले में भारत के अकेले खिलाड़ी विराट कोहली सबसे आगे, फोर्ब्स की सूची में आया नाम

क्रिकेट के बाद अपनी फिटनेस के लिए जाने वाले कोहली इस विडियो में यह भी कहते नजर आ रहे है की वे स्ट्रेंथ एंड मोबेलिटी का दूसरा सेशन शुरू करने जा रहे हैं और देखिए मेरे साथ कौन हैं. जो बॉस की तरह वर्कआउट कर रही हैं.

Training together makes it even better! ♥️♥️♥️ @anushkasharma

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

गौरतलब है की पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली द्वारा दिया फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया था. इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अनुष्का ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया था. वीडियो में अनुष्का कहती हैं- हे बेब्स. मैं तुम्हारा फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट करती हूं और अब मैं आप लोगों को दिखाने जा रही हूं अपना पसंदीदा वर्कआउट. उम्मीद है आप इसे ट्राय करेंगे.