ट्रेंडिंग
चैम्पियन टीम भारत ने मैच के बाद इस तरह जीता अफगानियो का दिल
By Shubham - Jun 15, 2018 2:12 pm
Views 1
Share Post

अफगानिस्तान के ऐतिहासिक टेस्ट में भारत ने इतिहास के पन्नो में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गये अफगानिस्तान के पहले टेस्ट मैच में उसे बड़ी हार का मूहं देखना पड़ा. भारत ने ये टेस्ट मैच एक चैम्पियन टीम की तरह सिर्फ दो दिन में ही जीत लिया.. जिसमे मैच की शुरुआत से ही अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही अफगान की टीम में अनुभव की कमी साफ़ नजर आयी. वही चैम्पियन टीम भारत ने एक चैम्पियन के अंदाज में जीत दर्ज करते हुए बता दिया की आखिर क्यों है वो दुनिया में नंबर एक टेस्ट टीम.

ऐसे में अफगान टीम का हार के बाद हौसला बढाने के लिए भारतीय कप्तान अजिंक्या रहाणे ने एक ऐसा कारनामा किया. जिसने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. इस कारनामे को देख कर आपको भी पता चल जाएगा आखिर क्यों है भारत दुनिया में एक चैम्पियन टीम.

चैम्पियन कप्तान ने जीता दिल 

जी हाँ अफगानिस्तान के ऐतिहासिक टेस्ट मैच को जीतने के बाद भारतीय कप्तान के हाथो में जब सीरीज की ट्राफी पकडायी गयी. तभी कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जीती हुई ट्राफी के साथ फोटो खिचवाने के लिए पूरी अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों को भी बुला लिया. ऐसे में ट्राफी के साथ भारत और अफगानिस्तान दोनों देशो के खिलाड़ी एक जैसे लगे. ऐसा लग मानो दोनों देश एक हो गये हो. इस तरह भारतीय टीम ने एक चैम्पियन टीम होने के नाते जरा सा भी घमंड ना दिखाते हुए. अफगानिस्तान टीम को पूरा सम्मान दिया. जो उनके चैम्पियन होने की बात को सिद्ध करता है.

गौरतलब है की इस टेस्ट मैच को भारत ने एक पारी और 262 रनों से जीत दर्ज की है. जो की भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. टेस्ट मैच की शुरुआत में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन और मुरली विजय के शतकों की बदौलत 474 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम एक ही दिन में दोनों पारियां खेल आल-आउट हो गयी और भारत ने इस टेस्ट मैच को अपने नाम किया.