ट्रेंडिंग
विराट कोहली को बोल्ड करने के कारण 2 साल बाद राशिद की हो सकती है टेस्ट में वापसी
By Shubham - Jul 20, 2018 7:19 am
Views 0
Share Post

भारतीय टीम इस साल को अब इस साल की सबसे कठिन परीक्षा देने का से आ गया है. इंग्लैण्ड दौरे पर पहली बार टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारत को वन-डे सीरीज में 2-1 से मूहं की खानी पड़ी. जिसके बाद से भारतीय फैंस इस हार को भुला नहीं पा रहे है. ऐसे में एक और द्रश्य है जो भारतीय खेल प्रेमियों के साथ-साथ कप्तान कोहली से भी नहीं जा रहा है. वो है आदिल राशिद की गेंद पर उनका बोल्ड होना.

Virat Kohli
Virat Kohli bowled on Rashid bowls ( pic source-google )

जी हां, इंग्लैंड क्रिकेट के स्टार स्पिनर आदिल रशीद ने टीम इंडिया के कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट के बेताज बादशाह विराट कोहली की अपनी चकमा देती हुई गेंद पर बोल्ड कर टीम इंडिया की हार की कहानी लिख दी थी. खैर, इस हार के बाद भारतीय टीम और फैंस के लिए इस स्पिनर को लेकर चिंता के बादल इसलिए छट गए थे क्योंकि आदिल रशीद पिछले लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से बाहर हैं और वो भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ का भी हिस्सा नहीं हैं.

लेकिन अब एक बार फिर भारतीय खेमे पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह हैं इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद. जी हां, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा है कि हमने उसकी शानदार गेंदबाज़ी देखी है जो ये इशारा करती है कि राशिद एक बार फिर टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं.

Aadil Rashid
Adil Rashid ( pic source-google )

ट्रेवर ने कहा, ‘इस साल उन्होंने अपनी सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी की है. उन्होंने पिछले कई वर्षों से वनडे क्रिकेट में बेहतरीन कंट्रोल और कंसिस्टेंसी के साथ गेंदबाज़ी की है, लेकिन जबसे मैंने उन्हें देखा है तबसे अब तक में वो इस हाल सर्वश्रेष्ठ हैं.’

रशीद लगभग दो साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. आखिरी बार वो साल 2016 में भारत के खिलाफ दिसम्बर महीने में खेले थे. इसी साल के के फरवरी महीने में उन्होंने यॉर्कशायर की टीम के साथ सिर्फ वाइड बॉल क्रिकेट का कॉन्ट्रेक्ट भी साइन किया था. 

रशीद ने हाल ही स्काइ स्पोर्ट्स क्रिकेट से बातचीत में कहा कि ‘मौजूदा समय में मैं यॉर्कशायर के लिए केवल वाइड बॉल क्रिकेट पर फोकस करने की कोशिश कर रहा हूं. लेकिन अगर इंग्लैंड क्रिकेट मुझे भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में चाहता है तो मैं इस पर सोचूंगा.

और पढ़िए:- ऑस्ट्रेलिया से 2019 में एशेज सीरीज जीतकर इंग्लैण्ड करेगा पुराना हिसाब चुकता

साथ ही रशीद ने कहा,’मैंने इस साल की शुरूआत में ही वाइड बॉल क्रिकेट पर फोकस करने का फैसला किया था लेकिन मैं टेस्ट क्रिकेट को भी मिस करता हूं. तो अगर सलेक्टर्स मुझमे अपना विश्वास दिखाते हैं और मुझे जो भी भूमिका देते हैं तो मैं इस पर ज़रूर गौर करूंगा.’