ट्रेंडिंग
भारत के सबसे घातक गेंदबाज ज़हीर खान को ऑस्ट्रेलिया ने दिया ये ख़ास सम्मान
By Shubham - Jun 13, 2018 11:37 am
Views 0
Share Post

भारत के बाए हाथ के सबसे घातक पूर्व तेज़ गेंदबाज ज़हीर खान को क्रिकेट औस्त्रेइलिय ने सम्मानित किया है. क्रिकेट जगत में दिए गये अपने अदम्य योगदान के लिए ज़हीर को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल क्रिकेट मैदान में सम्मानित किया गया है. इस बात को जानकारी खुद ज़हीर खान ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिये दी है.  

इस  मौके पर ज़हीर अपनी पत्नी सागरिका घाटगे के साथ मौजूद थे. बता दे की ज़हीर ने साल 2013 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. ज़हीर ने अपने संन्यास तक ९२ टेस्ट मैच और 200 वन-डे मैच खेल लिए थे. जिसमे उनके नाम कुल 593 विकेट है. इसके साथ ही इन्होने 17 अंतराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले है जिसमे इनके नाम इतने ही 17 विकेट शामिल है.

ऐसे में ओवल में सम्मान के दौरान ज़हीर ने बातचीत करते हुए कहा, “ इस ग्राउंड पर मेरी बेहद अच्‍छी यादें जुड़ी हैं. मैने अपने पिछले ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के दौरान भी ओवल में खेलने में काफी आनंद महसूस किया. ऑस्‍ट्रेलिया में ये काफी अलग डेस्टिनेशन है. मेरे खेल को यहां सम्‍मानित किया जा रहा है. इससे मैं काफी खुश हूं. मैं यहां वापस आकर कुछ और क्रिकेट एक्‍सप्‍लोर करना चाहता हूं.”

और पढ़िये:- ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा डेब्यू काउंटी मैच में शतक मारने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

ज़हीर के सम्‍मान समारोह में उनके साथ एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड के जनरल मैनेजर मार्केटिंग एंड ऑपरेशन डैरेन चांडलर,मंत्री रिचवे और उनकी पत्‍नी मेरेडिथ, दक्षिण ऑस्‍ट्रेलिया टूरिजम के सीई रॉडने हैरेक्स और दक्षिण ऑस्‍ट्रेलिया मामलों से जुड़े निदेशक राजू नारायणन भी मौजूद थे.  गौरतलब है की भारत को इस साल के अंत में ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करना है, जिसमें चार टेस्‍ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाने है.