ट्रेंडिंग
2019 विश्वकप में साउथ अफ्रीका की टीम से एक बार फिर नजर आ सकते है एबी डिविलियर्स !
By Shubham - Jul 18, 2018 10:18 am
Views 1
Share Post

आधुनिक क्रिकेट में मैदान के चारो कोनो में छक्के मारने वाले एक मात्र बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने हाल ही में क्रिकेट से अलविदा कह कर सभी को चौका दिया था. जिसके बाद सभी का ये मानना था की उन्हें अपने देश साउथ अफ्रीका के लिए कम से कम अगले साल 2019 विश्वकप खेलने के बाद सन्यास लेना चाहिए था. हालांकि ऐसे में खबर आ रही है ये खिलाड़ी एक बार फिर साउथ अफ्रीका की टीम के साथ नजर आ सकते हैं लेकिन उनकी भूमिका जुदा हो सकती है.

cricket south africa
Cricket South Africa CEO ( pic source-google )

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के नए सीईओ थबांग मोरे का कहना है कि वे जल्द ही डिविलियर्स के साउथ अफ्रीका की टीम के बैटिंग कंसल्टेंट बनने की उम्मीद कर रहे हैं.

दरअसल डिविलियर्स ने हाल ही में कहा था कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल और उनकी घरेलू टीम टाइटन के लिए खेलना जारी रखेंगे.

थबांग मोरे ने अपना पद संभालने के बाद पहली बार प्रैस से मुखातिब होते हुए कहा, ‘ डिविलियर्स ने संन्यास लेते वक्त इशारा किया था कि वह बतौर कंसल्टेंट कोचिंग में दिलचस्पी रखते हैं. हमें उन्हें वक्त देने की जरूरत है और इन बातों पर उनके साथ गंभीरता के चर्चा की जाएगी.

और पढ़िए:- इंग्लैण्ड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद कप्तान विराट कोहली ने बताया कौन है विलेन ?

डिविलयर्स ने इससे पहले 2016 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था जिसके बाद 2017 उन्होंने फिर से टेस्ट क्रिकेट खेना शुरू कर दिया. अपनी शानदार बल्लेबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के चलते उन्हे मि.360 डिग्री के नाम से भी जाना जाता है. अगर वह बतौर बैटिंग कोच भी साउथ अफ्रीका की टीम के साथ जुड़ते हैं तो यह उसके बल्लेबाजों के लिए अच्छा मौका होगा. इसके साथ ही क्रिकेट जगत के फैंस उन्हें विश्वकप 2019 में ज्यादा मिस भी नहीं करेंगे.