आईपीएल 2018
क्रिकेट के मैदान में यू ही नहीं कहते थे लोग डिविलियर्स को MR 360 डिग्री, देखिये विडियो
By Shubham - May 23, 2018 1:37 pm
Views 2
Share Post

क्रिकेट जगत के लिए आज का दिन काफी सदमे वाला रहा है. आईपीएल खत्म करके घर लौटते ही साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ने एक विडियो शेयर करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. जिसके बाद से पूरे क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया. मैदान के चारो ओर शॉट मारने वाले डिविलियर्स के संन्यास की खबर जैसे ही चारों ओर फैली सभी क्रिकेट प्रेमियों के दिल में एक झटका सा लग गया. डिविलियर्स का इस तरह अचानक संन्यास लेना वाकई किसी सदमे से कम नहीं है.

अपनी चौतरफा बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले डिविलियर्स बचपन से ही खेल के प्रति काफी आकर्षित थे. क्रिकेट तो वो खेलते ही थे साथ ही साथ दूसरे खेलों में भी उन्हें महारत हासिल थी. गोल्फ, रग्बी और टेनिस में उनकी जबरदस्त रुची थी. क्रिकेट से पहले वो साउथ अफ्रीका के जुनियर हॉकी टीम के सदस्य थे. स्कूल स्विमिंग के 6 रिकॉर्ड उनके नाम हैं. उन्होंने देश के लिए अंडर-19 बैडमिंटन भी खेला. टेनिस में वो जुनियर डेविस कप तक खेल चुके थे. इतना ही नही यहां तक की एथलिटिक्स में भी उन्होंने मेडल जीता था. इस तरह डिविलियर्स ने सिर्फ क्रिकेट ही नही बल्कि कई सारे खेलो में नाम कमाया है. जिसके कारण उन्हें लोग हर खेल का किंग भी बोलते है.

इस जबरदस्त ऐथीलीट डिविलियर्स ने 2004 में टेस्ट और 2005 में वनडे डेब्यू किया. क्रिकेट के मैदान पर कदम रखते ही डिविलियर्स ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज – अर्द्धशतक(16 गेंद), शतक(31 गेंद) और 150 रन(64 गेंद) का रिकॉर्ड इन्ही के ही नाम है.

टी 20 क्रिकेट में उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक का. आईसीसी की तरफ से उन्हें 2010,2014 और 2015 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था.

डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है.

वहीं उन्होंने 228 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है.

टी-20 में डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं. टी-20 में उन्होंने 26.12 की औसत से रन बनाए हैं. खेल के सबसे छोटे प्रारुप में उनके नाम 10 अर्धशतक हैं और नाबाद 79 उनका सर्वोच्च स्कोर है.

देखिये डिविलियर्स की कुछ शानदार शॉट्स जिसके बाद आपको यकीन हो जाएगा की क्यों लोग उन्हें कहते है. MR 360 डिग्री