आईपीएल 2018
एबी डीविलियर्स ने विराट कोहली को बताया मुश्किल समय का सबसे बेहतरीन कप्तान
By Shubham - Apr 24, 2018 11:40 am
Views 1
Share Post

रॉयल चैलेंजेर्स बैंगलोर की टीम इस साल आईपीएल 11 सीजन में गाहे-बगाहे वापस जीत की पटरी पर आखिर कार लौट ही आयी. जी हाँ विराट कोहली की कप्तानी और मध्यक्रम में एबी डीविलियर्स की मौजूदगी इस टीम को काफी मजबूती प्रदान करती है. आरसीबी ने अभी तक खेले गये अपने 5 मैचो में से 2 मैच में जीत दर्ज की है.

आपको बता दे की पिछले मैच में आरसीबी ने दिल्ली डेयरडेविल्स को मात दी है. जिसके बाद से ऐसे कयास लगाये जा रहे है की आरसीबी ने वापस जीत की लय हासिल कर ली है. दिल्ली के खिलाफ मैच के हीरो रहे दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने एक बयान दिया है.

एबी डीविलियर्स ने कप्तान कोहली की तारीफ करते हुए कहा है, “आरसीबी के कप्तान के रूप में विराट कोहली शानदार हैं और मुश्किल हालात में उन्होंने बार-बार अपनी क्षमता साबित की है”

ab de villiers
ab de villiers

इसके बाद डीविलियर्स ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,  “अच्छे कप्तान की असली पहचान तब होती है जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हो और फिर भी टीम की अगुआई करते हुए आप अच्छा काम करें. इस मामले में उसने हमेशा सफलता हासिल की है. वह हमारे लिए बेहतरीन कप्तान रहा है.’’

इस तरह मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर बल्लेबाज ने आगे कहा, “कोहली ट्रेनिंग सत्र में टीम की बेहतरी के लिए काफी प्रयास करते हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि वह बाकी बचे आईपीएल में काफी रन बटोरेंगे.”

और पढ़िए:- आईपीएल-11 में सात सालों बाद उमेश यादव ने मुंबई के खिलाफ दोहराया ये कारनामा

इस तरह डीविलियर्स तथा ओर भी टीम के सभी साथियों को कप्तान कोहली पर काफी विश्वास है. बता दे की डीविलियर्स ने पिछले मुकाबले में महज़ 39 गेंदों में तेज़ तर्रार 90 रनों की पारी खेल अपनी टीम को आसानी से जीत दिलायी थी. जिसके बाद से बैंगलोर की टीम का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा हुआ लग रहा है. अब इनका अगला मुकाबला आईपीएल में टॉप पर चल रही चेन्नई सुपर किंग्स से होना है. देखना दिलचस्प होगा की क्या आरसीबी अपनी जीत की लय बरकरार रख पाती है या नहीं?