आईपीएल 2018
IPL 2018:- प्लेऑफ से बाहर हुई टीमो के 4 ऐसे गुमनाम खिलाड़ी, जिन्होंने नहीं खेला एक भी मैच
By Shubham - May 21, 2018 1:33 pm
Views 12
Share Post

इंडियन प्रीमीयर लीग(आईपीएल) के 11वें सीजन के सभी लीग मैच लगभग समाप्त हो चुके है. इन 8 टीमो में से चार टीमे बाहर हो चुकी है. बाकी बची चार राउंड रोबिन लीग के आधार पर अब नॉकआउट मैच खेलेंगी. जैसे की सभी जानते है, हर साल आईपीएल से कई ऐसे खिलाड़ी निकलते है. जिन्हें उस से पहले कोई भी नहीं जानता है. मगर आईपीएल जैसे बड़े प्लेटफार्म में एक मैच खेलते ही दुनिया भर में उनके नाम के चर्चे होने लगते है. इसके विपरीत हर साल ऐसा भी होता है की कुछ खिलाड़ियों को एक भी मौका नहीं मिलता है. जिसके कारण वो पूरे आईपीएल अपनी टीम के साथ बेंच ही गर्म करते रह जाते है. इतना ही नहीं उनके उपर गुमनामी के बादल भी छा जाते है. आज हम आपको ऐसे ही खिलाड़ीयो के बारे में बतायेंगे. जिनकी टीमे तो आईपीएल से बाहर हो गयी, मगर उन्हें अपने गुमनामी के बादल हटाने के लिए एक भी मौका उनकी टीमो ने हारने के बावजूद भी नहीं दिया.

आइये हम उनके उपर से वो गुमनामी के बादल हटाते हुए बताते है उन चार खिलाड़ियों के नाम.

#1. नवदीप सैनी( रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर )

Navdeep Saini
Navdeep Saini (pic source-google)

25 साल के इस हरियाणा एक्सप्रेस गेंदबाज को उसके डोमेस्टिक सीजन में खतरनाक गेंदबाजी के दम पर आईपीएल 11 के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 ककरोड़ की अच्छी खासी रकम दे कर खरीदा था. मगर उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को आईपीएल में डेब्यू तक का मौका नहीं दिया.

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी ने खराब गेंदबाजी के चलते एक बार इनके टीम मेट कुलवंत खेजरोलिया को मौका दे भी दिया. मगर टीम में मोहम्मद सिराज के चलते कप्तान कोहली ने इस गेंदबाज की ओर देखा तक नहीं.

हालांकि सिराज के प्रदर्शन की बात की जाए तो कुछ इतना ख़ास भी नहीं रहा है. उन्होंने इस सीजन में 11 मैच खेलते हुए 9 की भारी इकॉनमी से रन लुटाये है. मगर अफ़सोस की हरियाणा का ये गेंदबाज इस साल आईपीएल 11 में गुमनाम ही रहा.

और पढ़िए:- चेन्नई के बाहुबली कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिए आईपीएल से संन्यास के संकेत

Page 1 of 4 Next