आईपीएल 2018
IPL 2018:- चेन्नई के बाहुबली कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिए आईपीएल से संन्यास के संकेत
By Shubham - May 21, 2018 10:57 am
Views 3
Share Post

आईपीएल -11 में दो साल बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर शानदार खेल का नजारा पेश किया है. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने इस साल आईपीएल 11 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. चेन्नई ने अपने अंतिम लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को बुरी तरह हराया है. जिसमे मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में धोनी ने अपने आईपीएल छोड़ने के संकेत दे डाले है.

मैच की आखो-देखी

दरअसल बीती रात पंजाब के लिए करो या मरो वाली स्थिति थी. उसे प्लेऑफ के चौथे पायदान के लिए चेन्नई को 53 रनों के बड़े अंतर से मैच हराना था. खैर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम के बल्लेबाज लुंगी की पुंगी पर नाचते दिखे. चेन्नई की ओर से लुंगी एनगिदी ने अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 10 रन देकर चार विकेट झटक लिए. जिसके चलते पंजाब की टीम इन झटकों से उबर नहीं पायी और 153 रनों पर आलआउट हो गयी. जवाब में चेन्नई को पंजाब ने शुरूआती कुछ झटके जरूर दिए लेकिन कप्तान धोनी ने अपने सिग्नेचर शॉट से छक्का मारते हुए मैच जीताया. चेन्नई ने ये आसान सा लक्ष्य 19.1 ओवर में 159/5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

और पढ़िए:- IPL 2017 के ये 4 स्टार खिलाड़ी जो इस साल आईपीएल 2018 में हुए बुरी तरह से फ्लॉप

दो साल बाद ले सकते है संन्यास

इस तरह शानदार तरीके से मैच जीतने के बाद धोनी ने प्रेस वार्ता में टीम मैनजमेंट और टीम के खिलाडियों की भी जमकर तारीफ की. धोनी से जब चेन्नई सपर किंग्स के लिए आने वाले 3-4 साल आगे के लिए पूछा गया तो उन्होंने उसका जवाब देते हुए कहा, “ चेन्नई के लिए कठिन समय 2 साल बाद आएगा. जब उनके खुद के जैसे सीनियर खिलाड़ी खुद को इस छोटे फॉर्मेट के लिए फिट नहीं रख पायेंगे. तब चेन्नई के लिए एक कठिन समय आएगा. लेकिन अगर पिछले 10 साल की बात करे तो ये हमारे लिए काफी ख़ास रहे है.”

ढूँढना पड़ेगा धोनी का विकल्प

इस तरह दुनिया के दिलो में राज करने वाले चेन्नई के बाहुबली धोनी ने बातों ही बातो में खुद के संन्यास के इशारे कर दिए है. ऐसे में अगर उनकी कही ये बात सच होती है की वो अगले 2 साल बाद आईपीएल में नजर नहीं आयेंगे तो चेन्नई की टीम के लिए इससे बड़ा झटका और कुछ नहीं हो सकता. ऐसे में चेन्नई की टीम अगर अपना वर्चस्व आईपीएल में कायम रखना चाहती है तो उसे धोनी के विकल्प की तलाश शुरू कर देनी चाहिए.