फीचर्स
ये हैं आईपीएल के ‘सिक्सर किंग’, इन खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड
By CricShots - Mar 26, 2018 2:04 pm
Views 1
Share Post

आईपीएल के 11वें सीजन की शुरुआत होने में महज चंद दिन बाकी रह गए हैं। क्रिकेट फैंस भी बेसब्री से इस लीग का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि आईपीएल मतलब फुल ऑन एंटरटेनमेंट होता है। फैंस को बल्लेबाजों के बल्ले से चौके-छक्के देखने में बहुत मजा आता है और हर कोई बल्लेबाजों के बल्ले से लंबे-लंबे छक्के देखना चाहता है। आज हम आपको आईपीएल के सबसे बड़े एंटरटेनर्स यानि सिक्सर किंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल में किन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड।

क्रिस गेल: आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। अपनी तोबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर गेल का पसंदीदा काम है गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाना और अबतक आईपीएल में उन्होंने इसे बखूबी अंजाम दिया है। गेल ने अबतक 101 आईपीएल मैचों में 265 छक्के लगाए हैं। जो किसी भी टी-20 लीग में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इतना ही नहीं यूनिवर्सल बॉस का स्ट्राइक रेट आईपीएल में 151.20 का है।

सुरेश रैना: सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर हैं भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना। उन्होंने अबतक 161 मैचों में 173 छक्के लगाए हैं। रैना आईपीएल में 139.05 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। रैना ना सिर्फ आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं बल्कि वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

रोहित शर्मा: टीम इंडिया के उपकप्तान हिटमैन रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रोहित 142 मैचों में 172 छक्के लगा चुके हैं। मुंबई को 3 बार खिताबी जीत दिलाने वाले रोहित, सुरेश रैना और विराट कोहली के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। वो आईपीएल में 130.89 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं।

डेविड वॉर्नर: चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर अबतक 114 मैचों में 160 छक्के लगा चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.13 का रहा है। 2009 में आईपीएल से जुड़ने वाले वॉर्नर ने इसकी शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ की लेकिन बाद में वो सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े। वॉर्नर की कप्तानी में ऑरेंज आर्मी आईपीएल चैंपियन भी बन चुकी है।

विराट कोहली: भारतीय कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। आईपीएल में 129.89 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने 149 मैचों में 159 छक्के लगाए हैं। कोहली ने आईपीएल में सभी 10 सीजन रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की ओर से खेले हैं। विराट आईपीएल इतिहास के ऐसे एकलौते खिलाड़ी हैं जो आजतक ऑक्शन में नहीं गए।