न्यूज़
मंधाना के अर्धशतक से हारा इंग्लैंड, भारत को मिली पहली जीत
By CricShots - Mar 29, 2018 4:57 pm
Views 4
Share Post

लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रही भारतीय महिला टीम के लिए मुंबई से अच्छी खबर आ रही है। त्रिकोणीय श्रृंखला से बाहर हो चुकी इस टीम ने लीग के आखिरी मैच में इंगलैंड को 8 विकेट से रौद दिया है। आपको बता दें की इस प्रतियोगिता में महिला ब्रिगेड की ये पहली जीत है। इस मैच के साथ लगातार हार से परेशान इस टीम को कुछ देर के लिए चयन की सांस तो जरूरी मिली है। वहीं इस प्रतियोगिता का फाइनल 31 मार्च को खेला जाएगा। टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंगिलश टीम18.5 ओवर में 105 रन के काफी स्कोर में ऑल आउट हो गयी।

मंधाना ने लगाया अर्धशतक

वहीं अगर इस टीम की बॅालिंग लाइनअप की बात की जाए तो अनुजा पाटिल ने 21 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए हैं ।जबकि दिप्ति शर्मा, पूनम और राधा यादव को अपने खाते में 2-2 विकेट मिले । जीत के इरादे से बल्लेबाजी करने उतरी धरेलू टीम ने 15.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान से बड़ी आसानी से ये लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत की नायीका रही दाए हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना जिन्होंने 41 गेंदो पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद 62 रन बनाए। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने  20 रन का अहम योगदान दिया।

आपको बता दें की दोनो ने तीसरे विकेट के लिए 61 रन की नाबाद साझेदारी की जिसकी बदौलत इस टीम ने बड़ी आसानी से इस जीत को हासिल किया । हालांकि इस मैच में टीम की सबसे अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज कुछ खास नहीं कर पायी और 6 रन के कम स्कोर पर डेनिएला हेजल के गेंद पर आउट हो गयी।

हेजल ने मिताल के साथ-साथ जैमिमा रोड्रिक्स 17 रन पर चलता किया। इंग्लैंड की तरफ से हेजल ही एक ऐसी गेंदबाज थी। जो विकेट लेने में कामयाब हो पायी। हैरानी की बात तो ये थी की इंगिलश टीम आठ गेंदबाजो के साथ उतरी थी। जिसमे सिर्फ एक ही गेंदबाज को इस मैच में सफलता मिली। वहीं अगर इंग्लिश टीम के बल्लेबाजी के बारे में बात की जाए तो उनकी पारी की शुरुआत अच्छी हुई थी। ओपनर डेनियल वेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 4 चौका और 1 छक्के के मदद से 31 रन बनाए।

एमी जोन्स के साथ मिलकर वेट ने 24 जोड़े थे। की तभी पारी में सेंध लगाते हुए पूजा वत्रकार नें उन्हें मिताली राज के हाथों कैच कराकर इंग्लिश खेमे को बहुत जोरदार झटका दिया। फिर इसके बाद तो विकेट की झड़ सी लग गयी और कोई भी खिलाड़ी 15 रन से ज्यादा नहीं बना पाया। वहीं इस मैच में भारती की जीत की सूत्रधार रही अनुजा पाटिल को प्लेयर ऑफ द मैचके पुरस्कार से नवाजा गया।

हरमनप्रीत के रैंकिग में गिरावट ; लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रही भारतीय टीम के कप्तान के निजी बैंटींग के रैंकिंग में भी गिरावट आयी है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में शीर्ष -5 से नौवें स्थान पर आ गयी हैं। इस सूची में मिताली राज चौथे स्थान पर बनी हुई हैं । वहीं इस लिस्ट में किसी को फायदा हुआ है। तो वह न्यूजीलैंड की कप्तान सूजी बैटस। उन्हें इस सूची में दूसरा स्थान दिया गया है।

इतिहास के पन्नो में मंधाना: इसी सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 25 गेंदो में 50 रन जड़कर अपना ही रिकॅार्ड तोड़ दिया। इस मैंच में भारतीय महिला टीम ने 198 रन बनाया था। यह इस टीम का करीयर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।