ट्रेंडिंग
दुनिया के 100 खेल सितारों में मेसी और रोनाल्डो के साथ भारत के कोहली व धोनी समेत कई खिलाड़ी शामिल
By Shubham - May 25, 2018 3:44 pm
Views 0
Share Post

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा इंडिया की स्टार शटलर साइना नेहवाल को पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे दिग्गजों के साथ दूनियाँ की टॉप-100 खिलाड़ियों की एक सूची में शुमार किया गया है. ‘ईएसपीएन वर्ल्ड फेम टॉप-100’ की इस लिस्ट में भारत के कुल 9 क्रिकेटर शामिल है.

इस लिस्ट की बात की जाए तो सबसे बड़ी बात ये है की इस लिस्ट के टॉप-20 में भारत के 2 स्टार कोहली व धोनी शामिल है. कोहली दूनियाँ के 100 खेल सितारों की लिस्ट में 11वें नंबर पर जबकि टी-20 के माहिर खिलाड़ी 20वें स्थान पर है. कोहली इस लिस्ट में अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स (12) और सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से भी आगे हैं. धोनी भी रूस की मारिया शारापोवा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से आगे हैं.

ये भी हैं शामिल

इस लिस्ट में शुमार सात अन्य भारतीय क्रिकेटर इस प्रकार हैं- रोहित शर्मा (30वें), सुरेश रैना (41), युवराज सिंह (57), रविचंद्रन अश्विन (71), हरभजन सिंह (80), गौतम गंभीर (83) और शिखर धवन (94). क्रिकेटरों के अलावा दो भारतीय महिला खिलाड़ियों ने भी टॉप-100 खिलाड़ियों की सूची में जगह बनाई है. जिनमे साइना नेहवाल 50वें पायदान पर और सानिया मिर्जा 100वें नंबर पर हैं.

इस आधार पर तय की गयी लिस्ट

इस लिस्ट को तीन पैमानों के हिसाब से तैयार किया गया है, जिनमें खिलाड़ियों के गूगल ट्रेंड स्कोर, उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स और विज्ञापन करार के तहत होने वाली कमाई शामिल हैं. लिस्ट में शिखर पर रियाल मैड्रिड और पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर एनबीए स्टार लेबोर्न जेम्स और फिर बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी हैं.