न्यूज़
जब स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने उड़ाया स्टीवन स्मिथ का मजाक
By CricShots - Mar 26, 2018 5:56 am
Views 10
Share Post
स्टीवन स्मिथ

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में फैंस को क्रिकेट के अलावा भी बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। हर मैच के साथ कोई नया विवाद जुड़ रहा है। लेकिन सीरीज के तीसरे मैच में तो विवादों की बाढ़ सी आ गई। तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने गेंद से छेड़छाड़ की और इसके बाद वो बुरी तरह फंस गए। मामला तब और बढ़ गया जब ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैल्कम टर्नबुल को बयान देने सामने आने पड़ा। आनन-फानन में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ को कप्तानी और डेविड वॉर्नर को उप कप्तानी से हटा दिया। इसके बाद आईसीसी ने भी स्मिथ को एक मैच के लिए बैन कर दिया।

हालांकि स्मिथ को अभी और बुरा देखना बाकी था। स्मिथ जब बल्लेबाजी की लिए उतरे तो मैदान पर मौजूद हजारों दर्शकों ने स्मिथ को देखकर चिल्लाना और उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया। दर्शक उनकी हूटिंग कर रहे थे। स्मिथ जब तक क्रीज पर रहे दर्शक लगातार उन्हें देखकर चिल्लाते रहे। इस दौरान कई फैंस के हाथों में स्मिथ के विरोध वाले पोस्टर भी थे। जाहिर है कि फैंस स्मिथ की हरकत से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और इस कारण वो स्मिथ का मजाक बना रहे थे। चौतरफा आलोचना और दबाव का असर स्मिथ की बल्लेबाजी में भी दिखा। स्मिथ सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए और अपनी टीम को बीच मझधार में छोड़कर चले गए। जब स्मिथ आउट हुए तो फिर से दर्शकों ने चिल्लाना और उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया।

आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में कैमरन बैंक्रॉफ्ट ने गेंद से छेड़छाड़ करने की थी और बाद में स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ये मैदान पर मौजूद सारे खिलाड़ियों को पता था। बाद में स्मिथ के इस बयान और उनके रवैये का जमकर विरोध हुआ था। स्मिथ को आईसीसी ने एक मैच के लिए बैन कर दिया है। इसके अलावा खबरें ये भी हैं कि स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स भी कप्तानी से हटाने की तैयारी में है। हालांकि राजस्थान ने साफ किया है कि वो कोई भी फैसला बीसीसीआई की सलाह के बाद ही लेंगे।