स्टैट्स शॉट्स
इन खिलाड़ियों के नाम है वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैचों में शतक लगाने का रिकॉर्ड
By CricShots - Mar 27, 2018 1:20 pm
Views 0
Share Post

क्रिकेट में सबसे बड़ा बल्लेबाज वही होता है जिसके खेल में निरंतरता होती है। जी हां, कोई भी खिलाड़ी  एक या दो मैचों में बड़ी पारी खेलकर हीरो नहीं बन जाता बल्कि उसे हर मैच में कंसिस्टेंसी दिखानी होती है। तब जाकर वो बल्लेबाज महान खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम लिखवा पाता है। चलिए आपको बताते हैं उन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैचों में शतक जमाने का कारनामा किया है।

कुमार संगकारा (श्रीलंका): वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में पहले नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं। उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए हैं। संगकारा ने 2015 विश्व कप में बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ लगातार 4 शतक लगाए थे।

 क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका): संगकारा के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं दक्षिण अफ्रीका के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक। डी कॉक ने वनडे में लगातार 3 शतक लगाए हैं। उन्होंने 2013 में भारत के खिलाफ लगातार तीन मैचों में तीन शतक लगाने का कारनामा किया था।

सईद अनवर (पाकिस्तान): पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सईद अनवर ने वनडे में लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अपने ही देश के जहीर अब्बास की बराबरी की। अनवर ने 1993 में  श्रीलंका, वेस्टइंडीज और फिर श्रीलंका के खिलाफ शतक लगातर शतक लगाए थे।

हर्शल गिब्स (दक्षिण अफ्रीका): दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। गिब्स ने वनडे क्रिकेट में लगातार 3 शतक लगाए हैं। उन्होंने केन्या, भारत और बांग्लादेश के खिलाफ ये उपल्बधि हासिल की थी। गिब्स ने ऑस्ट्रेलिया को कई बड़े और यादगार मैच जिताए हैं जिनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 434 रन का ऐतिहासिक मैच भी शामिल है।

एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका): पांचवें नंबर पर मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार एबी डी डिविलियर्स हैं। उन्होंने वनडे में लगातार 3 शतक जड़े हैं। डीविलियर्स ने पहले भारत के खिलाफ लगातार दो शतक बनाए। इसके बाद तीसरा शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। डीविलियर्स को मजूदा दौर का सबसे महान और तेज-तर्रार बल्लेबाज माना जाता है। डीविलियर्स अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं।