फीचर्स
आईपीएल में इन बल्लेबाजों के बल्ले से निकले हैं सबसे ज्यादा रन
By CricShots - Mar 26, 2018 1:47 pm
Views 1
Share Post

दुनिया की सबसे रोमांचक और सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग यानि इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का आगाज 7 अप्रैल से होने जा रहा है। क्रिकेट फैंस भी इस रोमांचक सफर के शुरु होने का इंतजार दिल थामे कर रहे हैं। इस बार भी क्रिकेट फैंस अपने फेवरेट बल्लेबाजों को रनों की बारिश करते देखने को बेताब हैं। हम आपको बताते हैं उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जो आईपीएल इतिहास में अबतक सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं।

सुरेश रैना: आईपीएल के सबसे बड़े रनबाज हैं सुरेश रैना। जी हां, टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना टी-20 फॉर्मेट में जमकर रनों की बारिश करते हैं। इस बार रैना अपनी फेवरेट टीम चेन्नई सुपर किंग्स में वापस लौट चुके हैं। रैना आईपीएल में 161 मैचों की 157 पारियां में 4540 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 31 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। आईपीएल में रैना 139 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं।

विराट कोहली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। विराट आईपीएल में 149 मैचों की 141 पारियां में 4418 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 30 अर्धशतक भी लगाए हैं। विराट आईपीएल में 129 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं।

जिस तरह से रन मशीन विराट टीम इंडिया को फ्रंट से लीड करते हैं उसी तरह आईपीएल में भी वो रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। लेकिन आजतक वो अपनी टीम को आईपीएल चैंपियन नहीं बना पाए। हो सकता है इस सीजन विराट इस कसर को भी पूरा कर दे।

रोहित शर्मा: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ज्यादा पीछे नहीं हैं। इस लिस्ट में रोहित तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अबतक 159 मैचों की 154 पारियों में 4207 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान हैं। उन्होंने मुंबई को 3 बार आईपीएल चैंपियन बनाया है। जिसकी वजह मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे कंस्सिटेंट टीमों में शामिल है।

गौतम गंभीर: इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं गौतम गंभीर। जो इस बार आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान संभालते नजर आएंगे। गंभीर 148 मैचों की 147 पारियां में 4132 रन बना चुके हैं। गंभीर के नाम आईपीएल में 35 अर्धशतक दर्ज हैं। वो आईपीएल में 124.6 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हैं। गंभीर अबतक आईपीएल में 5 बार 400 प्लस स्कोर कर चुके हैं। साथ ही उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार खिताबी जीत भी हासिल कर चुकी है।

डेविड वॉर्नर: डेविड वॉर्नर आईपीएल के सबसे कामयाब विदेशी खिलाड़ी हैं। वॉर्नर अपनी कप्तानी में साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं। वॉर्नर ने आईपीएल में 4014 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 36 अर्धशतक भी लगाए हैं। वॉर्नर आईपीएल में 142 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं।