फीचर्स
अगर अंपायरिंग में है दिलचस्पी और बनाना चाहते हैं इसमें करियर तो उठाइए ये कदम
By CricShots - Mar 26, 2018 2:29 pm
Views 1
Share Post

अंपायर यानि क्रिकेट के खेल का सबसे ताकतवर शख्स, जो अपनी एक उंगली पर मैच का सारा रुख पलटकर रख देता है। मैदान पर अंपायर के हर फैसले को दोनों टीमों को मानना होता है। अगर आप भी नाम और पैसे के साथ-साथ क्रिकेट फील्ड के सबसे ताकतवर इंसान बनना चाहते हैं तो आप क्रिकेट अंपायर बन सकते हैं। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर कैसे अंपायरिंग में करियर बनाया जा सकता है? आखिर वो कौन से तरीके हैं जिनसे अंपायर बना जा सकता है? तो घबराइए नहीं क्योंकि आज हम आपको कैसे आप अंपायरिंग में करियर बना सकते हैं।

अंपायर बनने के लिए क्या है जरूरी

सबसे पहले तो आपको अंपायर बनने के लिए क्रिकेट की अच्छी समझ और खेल के 42 नियमों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही आपको मैदान पर संयमित रहकर मैदान के हालात पर काबू रखना आना चाहिए ।

अंपायरिंग का टेस्ट

अंपायर बनने के लिए स्टेट लेवल पर प्रैक्टिकल और लिखित टेस्ट होता है। अगर आप उसे पास कर लेते हैं तो बीसीसीआई की परीक्षा में बैठ सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति इसे भी पास कर लेता है तो उसे बीसीसीआई पैनल के लिए सेलेक्ट किया जाता है। जिसके बाद नेशनल लेवल के मैचों में अंपायरिंग के बाद उसे इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग का मौका मिलता है।

अंपायर बनने के फायदे और नुकसान

अंतर्राष्ट्रीय लेवल का अंपायर बनने के बाद आपकी अच्छी-खासी कमाई होती है। बड़े-बड़े क्रिकेटर्स मैदान पर अंपायर का सम्मान करते हैं। अंपायर बनने के फायदे साथ-साथ उसका नुकसान ये है कि अगर कभी अंपायर गलत फैसले दे दे तो उसे क्रिकेट फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ता है।

हालांकि अंपायर बनने के लिए आपको खुद पर संयम रखना भी आना चाहिए। क्योंकि एक अंपायर को लगभग 8 से 8.5 घंटे मैदान पर स्थिर और एकाग्र होकर मैदान पर खड़े रहना पड़ता है। उसे मैच में अपनी बारीक नजर बनाए रखनी पड़ती है। इसके अलावा मैदान पर कोई भी अप्रत्याशित घटना या नियम के खिलाफ हरकत को रोकना भी आना चाहिए। अंपायर के लिए जरूरी होता है कि  वो मैच में ध्यान लगाने के साथ-साथ कैसे मैदान के अंदर के माहौल को भी संभालता है। क्योंकि कभी-कभी मैदान के अंदर का पारा काफी गर्म हो जाता है और अंपायर को ऐसे समय में अपनी भूमिका निभानी पड़ती है।